झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो कुमरूम बस्ती के कई बच्चे डेंगू के चपेट में नगर निगम जल्द ले संज्ञान- विकास सिंह

मानगो कुमरूम बस्ती के कई बच्चे डेंगू के चपेट में नगर निगम जल्द ले संज्ञान- विकास सिंह

जमशेदपुर- मानगो के कुमरूम बस्ती के कई बच्चे डेंगू के चपेट में आ गए हैं लोग इस जानलेवा बीमारी से परेशान हो रहे हैं डॉक्टरों ने बताया कि आसपास में जलजमाव के कारण डेंगू का लारवा बनता है जिससे डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं और लोगों को डेंगू का शिकार करते हैं स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया कि बगल में पुराने टायर का गोदाम है अनगिनत टायर कई वर्षों से पड़े हुए हैं टायर में पानी भरा रहने के कारण लोग जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह टायर के गोदाम में जाकर स्थिति से अवगत हुए देखा कि हजारों की संख्या में टायर फेंके हुए और सभी टायर में पानी जमा हुआ हैं अनगिनत पुराने टायर में गंदे पानी का जमाव के कारण डेंगू का लारवा बनने के कारण जानलेवा बीमारी डेंगू हाथ पैर पसार रहा है । स्थानीय निवासी विपिन शर्मा की बेटी डेंगू के कारण दस दिनों तक बीमार रही, चुनचुन सिंह की बेटी की भी तबीयत ठीक हुए
लेकिन डेंगू के कारण खराब हुई है इस मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो नगर निगम के अधिकारी को इस जानलेवा समस्या से अवगत कराया । और समस्या का निदान करने के लिए कहा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह,विपिन शर्मा, चुनचुन सिंह, मृत्युंजय सिंह, अख्तर खान, आशुतोष कुमार, गोपाल यादव, तपन खेड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।