झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मृतक के परिजनों को पचास हजार मिला मुआवजा, दो दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम

मृतक के परिजनों को पचास हजार मिला मुआवजा, दो दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम

घाटशिला:जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के रोआम के पास सड़क दुर्घटना में मृत समीर सुंडी के मामले में मंगलवार को विधायक रामदास सोरेन की उपस्थिति मुआवजा की राशि देने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार किया. रविवार को विधायक रामदास सोरेन, अंचलाधिकारी प्रशांत हेम्ब्रम, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी आदि मृतक समीर सुंडी के आवास पहुंचे जहां उनके माता, पिता और बहन से मिलकर सांत्वना दिया और वाहन मालिक से फोन पर बात कर मुआवजा राशि पचास हजार रुपए उनके एकाउंट में डलवाया साथ ही इंश्योरेंस का पैसा जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया गया. विधायक रामदास सोरेन ने मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद करने का वादा किया. रविवार की शाम जादूगोड़ा-मुसाबनी मार्ग पर रोआम के पास टाटा मैजिक और बाइक में सीधी टक्कर हो गई थी. घटना में बाइक चालक समीर सुंडी की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि समीर के दो साथी गंभीर रुप से घायल हो गए थे