झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मॉर्निंग वॉकर्स ने जुगसलाई पार्क मैदान में पटाखा दुकान लगने के पहले किया हंगामा

मॉर्निंग वॉकर्स ने जुगसलाई पार्क मैदान में पटाखा दुकान लगने के पहले किया हंगाम

जमशेदपुर-:जुगसलाई के पार्क मैदान में पटाखा दुकान लगने के पहले ही मॉर्निंग वॉकर्स ने आज इसका विरोध किया और मौके पर हंगामा भी किया. इसके बाद इसकी जानकारी एसडीओ को भी दी गई.
जुगसलाई पार्क मैदान में लाइसेंसी पटाखा बिक्री के लिए आज स्टैंड बनाने का काम किया जा रहा था. इस बीच मॉर्निंग वॉकर्स पहुंच गए और हंगामा करना शुरु कर दिया. इस दौरान काम भी रूकवा दिया गया. बाद में मौके पर जुगसलाई नप के कार्यपालक पदाधिकारी भी पहुंचे हुए थे.
पार्क मैदान में पटाखा बिक्री के विरोध में राजनीतिक दल के लोग भी खड़े हो गए हैं. झामुमो और कांग्रेस पार्टी के लोगों ने भी इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि इस पार्क को आम लोगों के सहयोग से बनाने का काम किया गया है. ऐसा में पटाखा बिक्री के दौरान कुछ होता है तो इसका खासा प्रभाव लोगों को पड़ सकता है. मौके पर जुगसलाई-बिष्टूपुर प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत सिंह ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन से मांग की कि स्थायी पटाखा की दुकान वहां पर नहीं लगाया जाए क्योंकि पिछले साल पटाखा दुकान लगाने के कारण पार्क की संपत्ति को काफी नुकसान हुआ था. जुगसलाईवासियों के लिए यह एकमात्र पार्क है जहां बच्चे-बुजुर्ग, मार्निंग वॉक और खेल-कूद करते हैं. कांग्रेसियों ने इस मामले को डीसी तक भी लेकर जाएंगे.