झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लोहरदगा में पीएलएफआई को झटका पुलिस ने तीन उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

लोहरदगा में पीएलएफआई को झटका पुलिस ने तीन उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

लोहरदगा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.
लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है. लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में हाल के समय में सक्रिय पीएलएफआई उग्रवादियों को घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर उग्रवादियों की योजना पर पानी फेर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन को तगड़ा झटका लगा है. पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरोह में शामिल एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
दरअसल लोहरदगा एसपी आर राम कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी फिर एक बार लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू क्रेशर में बम फोड़ कर दहशत फैलाने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद लोहरदगा एसपी आर राम कुमार ने एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार बैठा, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह और तकनीकी शाखा के नीरज मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
पुलिस की टीम ने पीएलएफआई उग्रवादी बालक राम के घर के समीप छापेमारी की. पुलिस को देख कर दो उग्रवादी जंगल की ओर भागने लगे. जिसमें से एक को पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर एक सुतली बम बरामद किया गया. जबकि इनके तीन अन्य साथियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह सब मकांदू में बम फोड़कर दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे.
गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा निवासी प्रवीण कुमार उर्फ दिलीप, कैरो थाना क्षेत्र के चेरिमा निवासी रामप्रवेश कुमार सिंह, रांची जिले के करगे गांव निवासी सुनील कुमार साहू उर्फ मनोज के अलावा एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया गया है. इनके पास से एक सुतली बम, चोरी की तीन मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस के अभियान में बड़ी सफलता मिली है. लोहरदगा में पांव पसारने से पहले ही पीएलएफआई उग्रवादियों को पुलिस ने पकड़ कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को पकड़ा है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. नाबालिग को बाल सुधार गृह गुमला भेज दिया गया. जबकि तीन अन्य पीएलएफआई उग्रवादियों को लोहरदगा जेल भेज दिया गया है.