झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 एवं 19 मार्च 2023 को स्व ललित नारायण मिश्र के जयंती के उपलक्ष्य में मिथिला महोत्सव 2023 का आयोजन ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको में करने जा रही है

जमशेदपुर – ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 एवं 19 मार्च 2023 को स्व ललित नारायण मिश्र के जयंती के उपलक्ष्य में मिथिला महोत्सव 2023 का आयोजन ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको में करने जा रही है आज इस संबंध में संस्था के महासचिव शंकर कुमार पाठक ने होटल केनेलाइट में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मिथिला महोत्सव 2023 का आयोजन संध्या चार बजे से रखा गया है श्री पाठक ने कहा कि दो वर्ष कोविड के व्यवधान के कारण ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के द्वारा ललित नारायण मिश्र जयंती नहीं मनाया गया श्री पाठक ने कहा कि इस बार आयोजन समिति मिथिला महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है श्री पाठक ने कहा कि जन जीवन सहज हो चला है आम लोगों के जीवन में क्रियाशीलता आ गई है तो सामाजिक सांस्कृतिक जीवन को गति शील बनाए रखना और उसके लिए प्रयास करना संस्था की जिम्मेदारी है
श्री पाठक ने कहा कि अठारह मार्च शनिवार को संध्या पांच बजे मैथिली पुस्तकों, मैथिली सीडी, मिथिला की ग्रामीण हस्तकला को उत्साहित करने के लिए सीखी कला मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी तथा इसके साथ ही मिथिला के व्यंजनों का स्टाल मैथिल महिलाओं के द्वारा प्रदर्शनी के रूप में स्टाल लगाया जाएगा श्री पाठक ने कहा कि पुस्तक मेला का स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें मैथिली भाषा भाषी पुस्तक मेला का भी आनंद उठाएंगे
श्री पाठक ने कहा कि मिथिला महोत्सव में भाग लेकर पुस्तक, सीडी, विवाह उपनयन आदि के अवसर पर उपयोग में आने वाली हस्तकला के सामग्रियों की भी खरीददारी कर पाएंगे मिथिला व्यंजन अदौरी,तिलौरी, धनौरी ,तिलकोरक तरुआ आदि अन्य व्यंजन उपलब्ध रहेंगे
श्री पाठक ने कहा कि अठारह मार्च को उदघाटन समारोह में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्र के पुत्र पूर्व मंत्री बिहार सरकार नीतीश मिश्र और जल पुरुष संजय झा समारोह में उपलब्ध रहेंगे और दूसरे दिन उन्नीस मार्च रविवार को बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री झारखण्ड सरकार, पोटका विधानसभा सदस्य संजीव सरदार, अरविन्द कुमार सिंह पूर्व ईचागढ़ विधायक और अरुण कुमार मिश्र सहायक उत्पाद आयुक्त अतिथि के रूप में शामिल होंगें
अठारह मार्च को संस्था की ओर से विविध विधाओं में मैथिली भाषा भाषियों के समाज के प्रति योगदान और मैथिली भाषा भाषियों का नाम रौशन किया है वैसे लोगों में पत्रकार, डाक्टर और अन्य लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है
श्री पाठक ने कहा कि उदघोषक राम सेवक ठाकुर सहित दिल्ली, मुम्बई, पटना, मधुबनी और स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा
श्री पाठक ने कहा कि स्मारिका का विमोचन किया जाएगा गौरी शंकर झा के संपादन में स्मारिका का विमोचन किया जाएगा
श्री पाठक ने कहा कि कलाकारों में हरि नाथ झा त्रिपुरा,उदय नारायण झा मुम्बई, पूनम मिश्रा मधुबनी,जुली झा दरभंगा, डेजी ठाकुर जमशेदपुर,दिव्य रत्न जमशेदपुर और उदघोषक राम सेवक ठाकुर दरभंगा से आकर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर समागम को बांधे रखेंगे
संवाददाता सम्मेलन में शंकर कुमार पाठक, कुसुम ठाकुर, राजीव कुमार ठाकुर, अशोक कुमार झा पंकज और निवास झा शामिल थे