झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लखनऊ, वाराणसी और यूपी के तीन अन्य शहरों में आज रात से छब्बीस अप्रैल तक लॉकडाउन जरूरी सेवाओं की इजाजत

लखनऊ, वाराणसी और यूपी के तीन अन्य शहरों में आज रात से छब्बीस अप्रैल तक लॉकडाउन जरूरी सेवाओं की इजाजत

लखनऊ: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में आज रात से छब्बीस अप्रैल तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है. इन शहरों में राजधानी लखनऊ, वाराणसी और तीन अन्‍य शहर शामिल हैं, इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं की इजाजत होगी.लखनऊ और वाराणसी के अलावा जिन तीन अन्‍य शहरों में लॉकडाउन लागू क‍िया गया है, उसमें प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर शामिल हैं.इन शहरों में कोरोना के केसों में तेजी से हो रहे इजाफे के कारण यह निर्णय लिया गया*

*शादी ब्याह और/अंतिम संस्कार में पचास लोग ही होंगे शामिल, अब एसडीओ कार्यालय से नहीं होगी अनुमति की आवश्यकता.*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 1404 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 4290 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 46 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 167235 पॉजिटिव मामले, 30477 सक्रिय मामले, 135256 ठीक, 1502 मौतें हुई हैं।*

*झारखंड सरकार ने सात से दस दिनों तक पूर्ण लॉकड़ाऊन का निर्णय लिया है औपचारिक घोषणा करना बाकी है*

*अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने, हमेशा मास्क का प्रयोग करने व हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान*

पटमदा प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद के निर्देशानुसार प्रखंड कर्मियों द्वारा कटिन चौक और आसपास के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जन साधारण को माइकिंग के माध्यम से नियमित अंतराल में सैनिटाईजर का उपयोग करने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, आवश्यक कार्य नहीं हो तो घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील किया गया। जागरूकता अभियान के क्रम में लोगों को बताया गया कि वर्तमान में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसको देखते हुए हम सभी को अत्यंत सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई, मास्क, सैनिटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे लिए, हमारे परिवार और समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए लोगों को जागरूक करते हुए मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें। इसके साथ ही लोगों को कोविड के बढ़ते मामलों एव दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया गया*

*केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कंपनियों से सीधे कोरोना वैक्सीन खरीद सकते हैं राज्य*

19-अप्रैल : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के विकराल होने के बीच सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि, राज्य अब सीधे वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से अतिरिक्त कोरोना की वैक्सीन खरीद सकेंगे। भारत सरकार अपने हिस्से के 50% टीके को राज्य सरकारों को देगी, जिसका आधार यह होगा कि उस राज्य में एक्टिव केस कितने हैं।
राज्य सरकारों को अधिकार दिया गया है कि वह अतिरिक्त वैक्सीन की डोज निर्माता कंपनियों से ले सकेंगी। एक मई से खुले बाजार में वैक्सीन उपलब्ध होगी लेकिन टीका लेने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। जिसके तहत कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड करना होगा। भारत सरकार अपने हिस्से के 50% टीके को राज्य सरकारों को देगी, जिसका आधार यह होगा कि उस राज्य में एक्टिव केस कितने हैं। कोविड मैनेजमेंट कैसा है? टीके की बर्बादी किस स्तर पर हो रही हैं? यह भी ध्यान में रखा जाएगा।*

*सोमवार को हुआ सर्वाधिक कोविड वैक्सीन केंद्रों का परिचालन*

*कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को देश में 73,600 कोविड टीकाकरण केंद्रों का परिचालन किया गया। जोकि एक दिन में परिचालित होने वाले टीकाकरण केंद्रों की अब तक की सर्वाधिक संख्या थी। आम तौर पर देश में प्रतिदिन औसतन 45,000 टीकाकरण केंद्रों का परिचालन किया जा रहा है। सोमवार रात 8 बजे तक 31 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई।*

*सेंसेक्स में तेजी, 468 अंक बढ़कर खुला*

* आज मंगलवार को शेयर बाजार भारी तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 468.41 अंक की तेजी के साथ 48417.83 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 136.80 अंक की तेजी के साथ 14496.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 903 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 652 शेयर तेजी के साथ और 205 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 46 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 153 रुपये की तेजी के साथ 5,121.25 रुपये के स्तर पर खुला।

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 736.95 रुपये के स्तर पर खुला।

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 165 रुपये की तेजी के साथ 6,675.15 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 248 रुपये की तेजी के साथ 9,717.65 रुपये के स्तर पर खुला।