झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लगातार हो रही बारिश से क्षतिग्रस्त हुए दर्जनों ग्रामीणों के बीच कुणाल षाडंगी ने बाँटे तिरपाल

बहरागोडा प्रखंड के सैकडों ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और उनमें रहने वाले लोग ख़राब मौसम में भारी परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं।

आज कुणाल षाडंगी ने प्रखंड के राजलाबांध, पाटपुर, सांड्रा, बरागाडिया पंचायतों का दौरा किया और ग्रामीणों को रही परेशानी को सुना उपायुक्त सूरज कुमार से दूरभाष पर बात कर आवश्यक सरकारी मदद जल्द से जल्द पहुँचवाने का आग्रह किया।
कुणाल ने उपायुक्त से कहा कि कई प्रभावित लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम है उनका आवास जल्द मिले इस संबंध में प्रयास की ज़रूरत है। तत्काल राहत के तौर पर तिरपाल और सूखे राशन की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए। बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।
कुणाल ने कहा कि आने वाले समय में लगातार तिरपाल वितरण का कार्य कार्यकर्ता साथियों के माध्यम से चलता रहेगा।
कुणाल के साथ दौरे में वरीय समाजसेवी शंकर हालदार, राजलाबांध पंचायत के पूर्व मुखिया डोमा नायक, उप मुखिया जगदीश राय, हलधर सीट, सपन बाग, पूर्नेदू पात्र, बापी नमाता इत्यादि शामिल थे।