झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लेवी मामले की तहकीकात में बिहार तक गई सिमडेगा पुलिस, पटना में नक्सली को किया गिरफ्तार

लेवी मामले की तहकीकात में बिहार तक गई सिमडेगा पुलिस, पटना में नक्सली को किया गिरफ्तार

सिमडेगा पुलिस ने बिहार से कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने जिस नक्सली को गिरफ्तार किया है उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
सिमडेगा: पुलिस की तकनीकी सेल और जांबाज अफसरों ने फिर साबित कर दिया कि सिमडेगा पुलिस का कोई सानी नहीं है. हाल ही में बिहार से पुलिस ने एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लेवी मामले की तहकीकात करते हुए बिहार पुलिस की मदद से एक खूंखार नक्सली को धर दबोचा.
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज ने बताया कि सिमडेगा के पाकरटांड थाना में 22 जून को भादवि की धारा 386/387 के तहत लेवी मांगने का एक मामला दर्ज किया गया. जिसमें एक संवेदक से टीपीसी उग्रवादी के नाम पर लेवी मांगी गई थी. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की. तकनीकी सेल के सहयोग से पता लगा कि लेवी का फोन बिहार के अरवल से आया था. फिर क्या था, पुलिस कप्तान के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार और पाकरटांड थाना प्रभारी अमित राय के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी और कर्मी बिहार के अरवल पंहुचे.
बताते चलें कि बिहार पुलिस के सहयोग से छानबीन शुरू की गई. सिमडेगा पुलिस की तकनीकी सेल लगातार आरोपी को ट्रेस करती रही. तकनीकी सेल की सूचना का पीछा करते हुए पुलिस पटना के पालीगंज पंहुची, जहां पुलिस ने पालीगंज थाना क्षेत्र के उदयपुर के अंकुरी से उग्रवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले गणेश प्रसाद उर्फ गणेश साव उर्फ हिप्पी को धर दबोचा.
नक्सली के पास से पुलिस को लेवी की लिस्ट और मोबाईल मिले हैं. गिरफ्तार हिप्पी पटना खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज जामहारू का रहने वाला है. पुलिस ने जब गिरफ्तार कर इसका आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू किया, तो यह छोटे मामले में गिरफ्तार आरोपी एक बड़ा खूंखार नक्सली निकला. इस पर बिहार में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 17 बड़े नक्सली मामले दर्ज मिले. यह वांटेड भी रह चुका है. सिमडेगा एसपी ने एक बड़े नक्सली को गिरफ्तार करने वाले सिमडेगा पुलिस की टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया.