झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लालू की जमानत पर गिरिडीह में भी बटीं मिठाई समर्थकों में खुशी

लालू की जमानत पर गिरिडीह में भी बटीं मिठाई समर्थकों में खुशी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. इस खबर से लालू के समर्थकों में काफी खुशी है. गिरिडीह में भी उनके समर्थकों ने मिठाइयां बांटी है.
गिरिडीहः चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गई है. आज इस मामले की झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई थी. जमानत मिलने से राजद कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है. इस अवसर पर गिरिडीह के तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान में राजद कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी.
राजद नेता सत्यनारायण ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं. उन्हें जमानत मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. इसके साथ ही कहा कि तिसरी के अलावा खिजुरी, गुमगी में समर्थकों में उत्साह हैं. आज उन लोगों के लिए होली और दीपावली है. साथ ही कहा कि एक साजिश के तहत लालू यादव को फंसाया गया था. इस दौरान परमानंद यादव, किशोर यादव, दशरथ यादव, आफताब अंसारी, नजीम खान, सुजीत यादव, नीरज यादव, पप्पू यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.