झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लालू के समधी चंद्रिका राय राजद को देंगे बड़ा झटका

पटना। इस साल के अंत में बिहार में चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं ने दल-बदल शुरू कर दिया है। हाल ही में नीतीश सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक ने 10 साल बाद फिर से आरजेडी ज्वाइन की है. तो वहीं, लालू प्रसाद यादव की पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है।

सूत्रों का कहना है कि लालू यादव के समधी और तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, चंद्रिका राय के साथ आरजेडी के 2 अन्य विधायक भी जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। इन विधायकों के नाम फराज फातमी और जयवर्धन यादव बताया जा रहा है।

कल जदयू में हो सकते हैं शामिल

बता दें कि चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने फरवरी में ही आरजेडी छोड़ दी थी। काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि वे जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। वहीं, जयवर्धन यादव पटना के पालीगंज से विधायक हैं जबकि दरभंगा के केवटी से आरजेडी विधायक फराज फातमी को पार्टी ने 2 दिन पहले ही निष्कासित कर दिया था। फराज फातमी लालू के करीबी रहे अशरफ अली फातमी के बेटे हैं।

रिश्तों में खटास के बाद छोड़ी थी पार्टी

चंद्रिका राय ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से अपनी बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय की शादी की थी, लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। बेटी की शादी का मामला तलाक तक पहुंचने के बाद काफी विवाद हुआ जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी थी।