झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डीजीपी एमवी राव की अपील, कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए पुलिसकर्मी डोनेट करें प्लाज्मा

रांची। पुलिस महानिदेशक झारखंड ने झारखंड पुलिस के वैसे सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से जो कोरोना संक्रमण से संक्रमित थे और स्वस्थ होकर 14 दिनों की होम कोरेन्टाईन अवधि पूरी कर चुके हैं, उन सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से राज्य के अन्य कोरोना संक्रमित नागरिकों के लिये प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है।

अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुये कोरोना संक्रमण से मुक्त हुये झारखंड पुलिस के कई पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा व्यक्त की गई है।

इस कोविड-19 की वैश्विक महामारी के समय झारखंड पुलिस ने अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वह्न करते हुये लॉकडाउन अवधि में भी सामुदायिक रसोई के माध्यम से राज्य के 342 थानों में कुल 39,26,126 से ज्यादा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया है।

दिनांक 18:08:20 तक झारखंड पुलिस के संक्रमित पदाधिकारियों की कुल संख्या 3238 है जिनमें कुल 2271 पदाधिकारी एवं कर्मी स्वस्थ हुये हैं।