झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

जमशेदपुर- आज लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी योजनाओं
के क्रियान्वयन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम का अध्यक्षता लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डाoअशोक कुमार झा ने किया वहीं शिक्षा विभाग से आए हुए क्लस्टर रिसोर्स पर्सन संजय कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में सरकारी योजनाएं की जानकारी जैसे सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मेघा छात्रवृत्ति योजना ,बाल विवाह, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, समेकित बाल संरक्षण योजना, सड़क सुरक्षा नियम, बाल मजदूरी रोकने के कानूनी प्रावधान पर विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने कहा कि अगर इन सभी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राएं उठाएंगे तो जीवन में काफी सुखी स्वस्थ रहेंगे एवं परिवार को सहयोग करेंगे इस अवसर पर डाo मौसमी पाल, डॉ0 डी के मिश्रा डॉक्टर सुचिता भूई सेन, प्रोफेसर विनोद कुमार, डॉक्टर सुष्मिता धारा, प्रोफेसर संतोष राम, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ विजय प्रकाश आदि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे