गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैय्या में एक दलित लड़की के साथ अश्लील हरकत के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में बारह से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मेहरमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैय्या में एक दलित लड़की के साथ अश्लील हरकत के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में बारह से ज्यादा लोग घायल हो गए. दोनों पक्ष से एक दूसरे के विरुद्ध मेहरमा थाने में मामला दर्ज कराया गया.
जानकारी की मुताबिक, गांव में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ लोगों ने अश्लील हरकत की और फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में परिवार के दस से ज्यादा लोग घायल हो गए.
पहले पक्ष ने स्थानीय मुखिया के पति अशोक राम उसके पुत्र समेत दो दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी इसे लेकर मामला दर्ज कराया है. मेहरमा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. सभी घायलों को मेहरमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार