झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लॉकडाउन को लेकर एसडीओ ने किया शहर का निरीक्षण मास्क नहीं पहनने वालों पर चला डंडा

लॉकडाउन को लेकर एसडीओ ने किया शहर का निरीक्षण मास्क नहीं पहनने वालों पर चला डंडा

पलामू एसडीओ ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों से अपील करते हुए अनावश्यक सड़क पर भटक रहे, बिना मास्क पहने लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन पर डंडा बरसाया.
पलामूः जिला के छतरपुर में बढ़ते कोरोना को लेकर एसडीओ ने एक बार फिर शहर के विभिन्न सड़कों पर डंडा घुमाया. लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए सड़क पर निकले एसडीओ ने बेजा सड़क पर घूम रहे लोगों और बिना मास्क लगाए लोगों को कड़ी फटकार लगाई.
उपायुक्त के निर्देशानुसार छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में दो, वार्ड नंबर 13 में एक और पिंडराही ग्राम में एक कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है. कोरोना महामारी को लेकर वर्तमान स्थिति को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता खुद छतरपुर की सड़कों पर डंडा लेकर उतरे और लोगों से अपील करते हुए अनावश्यक सड़कों पर भटक रहे और बिना मास्क के लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए डंडा बरसाया
एसडीओ ने नोटिस जारी कर अनुमंडल वासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए अगले दो-चार दिन कर्फ्यू मानते हुए बिना किसी जरूरी काम के घर से नहीं निकलें. विशेष कर बैंक कार्य और सब्जी लेने के लिए ही बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि यहां सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है और शादी विवाह में शामिल नहीं हों, वह अपने को पूरी तरह से लॉकडाउन कर लें.
शुक्रवार को कोरोना से छतरपुर में एक पत्रकार सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 18 संक्रमित मरीजों की पहचान कर प्रखंड में कई कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं.