झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लॉकडाउन इफेक्टः रोज कमाने-खाने वालों की परेशानी परिवार चलाना हो रहा मुश्किल

लॉकडाउन इफेक्टः रोज कमाने-खाने वालों की परेशानी परिवार चलाना हो रहा मुश्किल

जामताड़ा में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के चलते रोज कमाने खाने वालों पर असर पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सरकार ध्यान दे ताकि कोई दिक्कत नहीं हो.
जामताड़ा: जिला में कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. प्रशासन सख्ती से इसका पालन करा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह घर से नहीं निकलें. ऐसे में रोज कमाने-खाने वाले वर्ग पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है, इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
ऑटो चालकों का कहना है कि एक भी सवारी नहीं मिल रही है. कमाई नहीं होने की वजह से घर चलाना मुश्किल हो गया है. बाहर निकलने पर प्रशासन की सख्ती है. यही स्थिति रिक्शा चालकों की भी है. रिक्शा चलाने वालों का कहना है कि वह रोज हर दिन कमाते हैं तब घर चलता है. ऐसे में आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है
शहर में हर दिन गांव से मजदूर कमाने के लिए आते हैं. मजदूरों ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की वजह से कोई काम नहीं मिल रहा है, खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. काम नहीं मिलने की वजह से मजदूर काफी परेशान हैं. सरकार को इस तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि लॉकडाउन की वजह से कोई परेशान नहीं हो.