झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुणाल षाड़ंगी ने जाना सबरों का हाल चाल राशन के शिवा मिलती नहीं है कुछ भी सरकारी सुविधाएं अपना जमीन और आवास तक नहीं

कुणाल षाड़ंगी ने जाना सबरों का हाल चाल राशन के शिवा मिलती नहीं है कुछ भी सरकारी सुविधाएं अपना जमीन और आवास तक नहीं

हमेशा जनसेवा में तत्पर रहने वाले पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी आज राखा सबर बस्ती में सबरों का हाल चाल एवं स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। यहाँ के सबर बस आधार एवं वोटर आई डी तक में हीं सबर कहलाते हैं । इन्हें राशन के नाम पर केवल चावल मिलता है । न तो इनके पास अपनी जमीन है, और न ही इनका आवास बना है। सरकारी जमीन पर अस्थायी झोपड़ी बनाकर यह रहते हैं । जबकि विलुप्त होती इस जनजाति को प्राथमिकता के आधार पर सारी सरकारी सुविधाएं मिलनी चाहिए ।
कुणाल षाड़ंगी ने इस विषय पर विभागीय पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात किया। जमीन की बन्दोबस्ती एवं आवास उपलब्ध कराने पर जोर दिया । बहुत जल्द यहाँ के सबरों को सरकारी सुविधाएं मिलने लगेगी।
कुणाल षाड़ंगी ने सबरों के बीच चावल, बिस्किट एवं मास्क का वितरण किया, साथ ही वैक्सीनेशन के लिए जागरुक भी किया ।
इस मुहिम में कुणाल षाड़ंगी के साथ महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लतिका सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष नन्दा देवी, महामंत्री रतनी पात्र, विनती देवी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री रोहित अग्रवाल, किशन गुप्ता, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष शरद दास, मिडिया प्रभारी पार्थिव कुमार, सोशल मिडिया प्रभारी सोनु कुमार, अमित पासवान, अमित कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।