चाईबासा उपायुक्त अरवा राजकमल ने लोगों को करमा पर्व और मोहर्रम की शुभकामनाएं दी है. इस दौरान उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे किसी प्रकार का जुलूस, सभा या रैली का आयोजन कर भीड़ इकट्ठा नहीं करें.
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने करमा पर्व और मोहर्रम को देखते हुए जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे लॉकडाउन का अनुपालन करें. किसी प्रकार का जुलूस, सभा या रैली का आयोजन कर भीड़ इकट्ठा नहीं करें.
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन न करें. अगर कोई ऐसा करता देखा जाएगा तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोई भी आयोजन कर भीड़ इकट्ठा न करें और कोरोना को मात देने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में पिछले दिनों ढाई हजार लोगों का कोरोना जांच किया गया है और आने वाले दिनों में जांच के दायरे और भी बढ़ेंगे. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों तक पहुंचकर जांच करने के लिए कांटैक्ट ट्रेसिंग के कार्यों में भी तीव्रता लाया गया है. हम जल्द इस पर काबू पा लेगें.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का