झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन का बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट में यूनियन का गठन

कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन का बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट में यूनियन का गठन

डॉक्टर संजीवा रेड्डी पर आस्था व्यक्त करते हुए इंटक से संबद्धता प्राप्त कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन का गठन इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट में कार्यरत संगठित और असंगठित मजदूर के सदस्यता से हुआ
इसकी जानकारी यूनियन के महामंत्री और झारखंड प्रदेश यूथ इंटक अध्यक्ष रवि चौबे ने पत्र लिखकर दी ।
साथ ही उन्होंने कारखाना प्रमुख को कार्यरत कामगारों के विभिन्न समस्याओं को आदेश करते हुए भी एक ज्ञापन दिया जिसमें :
1. न्यूनतम मजदूरी भत्ता भुगतान नहीं होना
2. संयंत्र में कार्यरत मजदूर साथियों को कर्मचारी भविष्य निधि और राज्य बीमा योजना का पूर्ण रूप से बहाल नहीं होना
3. व्यवसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य लाभ का पूर्ण रूप से बाहर नहीं होना
4. बॉटलिंग प्लांट में कार्यरत श्रमिकों को कैंटीन भत्ता, कल्याण सत्ता, धुलाई भत्ता जैसे सुविधाएं प्राप्त करने कराने की मांग
5. साथ ही बॉटलिंग प्लांट में कार्यरत स्वर्गीय प्रफुल्ल सिंह के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति नियम 1996 के तहत उनकी पुत्री को नौकरी देने की मांग की ।
उन्होंने प्रबंधन से अनुरोध करते हुए कहा है कि  इस मुद्दों को अति शीघ्र संज्ञान में लेकर इसमें मदद दिलाने का काम करें क्योंकि मजदूर संगठन की और कारखाने का एक प्रमुख स्तंभ है, जिसके प्रति दुर्व्यवहार, छल संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने बॉटलिंग प्लांट को 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने को कहा और ऐसा नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की बात कही।