झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भ्रष्टाचारियों से मैं सामने से लड़ रहा हूं लेकिन भ्रष्टाचारी मुझ पर पीछे से वार कर रहे हैं -सरयू राय

भ्रष्टाचारियों से मैं सामने से लड़ रहा हूं लेकिन भ्रष्टाचारी मुझ पर पीछे से वार कर रहे हैं -सरयू राय

जमशेदपुर- जमशेदपुर पुर्वी विधायक सरयू राय ने आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चिमनलाल भालोठिया के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जमशेदपुर के दो शख्सियत हैं जिसमें एक वर्तमान में झारखण्ड सरकार में मंत्री हैं और दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री हैं दोनों आपस में मिले हुए हैं और वे दोनों अपने गुर्गों के माध्यम से मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला बताकर लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं
श्री राय ने कहा कि मैं दोनों ही शख्सियत को चुनौती देता हूं कि आप को मेरे खिलाफ जहां जाना जाईए मैं आरटीआई से 3151 रुपया खर्च करके सारे कागजात निकाल चुका हूं उन दोनों को मैं यह कहना चाहता हूं कि आपको या अपने गुर्गों के माध्यम से जब भी कागजात देखना है देख सकते हैं
श्री राय ने कहा कि मैं एक वर्षो से यह सुनकर आजीज हो गया कि मेरे खिलाफ एक ही मामले को लेकर अपने गुर्गों के माध्यम से एबीपी से जांच , राज्यपाल और मंत्रियों से भ्रष्टाचार जांच करने का मांग कर रहे हैं लेकिन सभी जगहों से उनलोगों को मेरे खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे जांच में कोई मामला ही नहीं बन पाया है पुर्व मुख्यमंत्री के गुर्गों ने जनहित याचिका दायर की लेकिन हाईकोर्ट ने उसे भी निरस्त कर दिया और कहा कि आप उचित फोरम में जायें लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव न्यायालय के आदेश को तोड़-मरोड़कर वाट्सएप और सोशल मीडिया में परोस रहे हैं कि न्यायालय ने सरयू राय पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश निर्गत किया है
श्री राय ने कहा कि इन दोनों शख्सियतों की भ्रष्टाचारी का लेखा जोखा झारखण्ड के कमिश्नरी स्तर पर संवाददाता सम्मेलन कर जनता के बीच जानकारी दी जाएगी
श्री राय ने कहा कि 2010से2020तक के सोनमंडप के सरकारी राजस्व की जो लूट हुई वह किसके हाथों में पड़ा है इतनी बड़ी राशि करोड़ों रुपए राजस्व की हेराफेरी की गई इसकी जांच भी विभागीय स्तर पर चल रही है
श्री राय ने कहा कि झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री कोविड प्रोत्साहन घोटाला,दवाई घोटाला, और ट्रांसफर पोस्टिंग में हेराफेरी के मामले को लेकर कोई भी जबाब नहीं दिया गया है जबकि इन सभी मामलों का विधानसभा में प्रश्न उठाया जा चुका है लेकिन उचित फोरम पर सरकार ने अब तक कोई उत्तर नहीं दिया है इस संवाददाता सम्मेलन में राम नारायण शर्मा,मंजू सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, अमित शर्मा, आकाश सिंह और आनंद कुमार मौजूद थे