झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोविड संक्रमित कैदियों के लिए नम्या फाउंडेशन ने घाघीडीह जेल प्रशासन को सौंपा 150 आइसोलेशन किट

कोविड संक्रमित कैदियों के लिए नम्या फाउंडेशन ने घाघीडीह जेल प्रशासन को सौंपा 150 आइसोलेशन किट

कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच कुणाल षाड़ंगी की नम्या फाउंडेशन लोगों तक मदद सुनिश्चित करने का हर मुमकिन प्रयास कर रही है। समाज के ऐसे वर्ग जिनकी सुध तक कोई नहीं लेता, वहाँ तक सेवा कार्य संपन्न करने को प्रतिबद्ध नम्या फाउंडेशन ने एक और सार्थक प्रयास किया।
प्रशासन को सहयोग’ अभियान के तहत आज जमशेदपुर के घाघीडीह कारागृह में बंद कोविड संक्रमित बंदियों के लिए कुणाल षाड़ंगी ने आइसोलेशन किट मुहैया कराया। नम्या फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने घाघीडीह जेल प्रशासन को 150 पैकेट आइसोलेशन किट सौंपकर सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। आइसोलेशन किट में सरकार द्वारा निर्धारित कोरोनरोधी दवाईयां, हैंड सेनेटाइजर, मास्क, इत्यादि शामिल है। इस पहल के आशय में जानकारी देते हुए नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि यह सर्वविदित है कि शासकीय कारागृगों में संसाधनों का घोर अभाव है। क्षमता से अधिक कैदियों के रहने से उनके मध्य सोशल डिस्टेंसिंग संभव नहीं होती। वहीं सरकार और न्यायालय के स्तर से ठोस गाइडलाइंस के अभाव में संक्रमित बंदियों को बाहर आइसोलेशन सेंटर में स्थानांतरित करने पर भी रोक है। इन परिस्थितियों पर चिंता करते हुए नम्या फाउंडेशन ने घाघीडीह जेल प्रशासन को सहयोग मुहैया कराते हुए 150 आइसोलेशन किट सुपुर्द किया। कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम के सभी जेलों में बंद संक्रमित कैदियों के लिए आइसोलेशन किट उपलब्ध कराने के लिए नम्या फाउंडेशन प्रतिबद्धता से प्रयास करेगी। इस दौरान नम्या फाउंडेशन की ओर से पूर्णेन्दु पात्र, निधि केडिया, चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव के अतिरिक्त जेल प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद थे