झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कल से रांची के 92 प्वाइंट पर कड़ाई से होगी चेकिंग

*भारत में कोशिश 19 के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई। 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है। 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा
18,04,57,579 हुआ है*
=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चाईबासा में न्यूज़ 11 के वरिष्ठ संवाददाता राजेश पति और हजारीबाग की युवा पत्रकार पंखुरी सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों प्रतिभाशाली पत्रकार का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है । मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की है ।*
=================
=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने चाईबासा में न्यूज़ 11 के वरिष्ठ संवाददाता राजेश पति और हजारीबाग की युवा पत्रकार पंखुरी सिंह के निधन पर संवेदना जताई है । उन्होंने कहा कि दोनों ही पत्रकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । उनका असमय निधन अत्यंत दुखद है । उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतृप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की है ।*
=================
कल से रांची के 92 प्वाइंट पर कड़ाई से होगी चेकिंग*

*रांची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ाये जाने के बाद 16 मई से कड़ाई बरती जायेगी. प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी कर ली गयी है. जिला के सभी 92 चेकिंग प्वाइंट पर तीन शिफ्ट में जवान और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती होगी.
इस दौरान जिला से बाहर आने-जाने वाले निजी वाहन सवारों के पास यदि ई-पास नहीं होगी या फिर बाहर से आने वाले यदि सही वजह नहीं बतायेंगे, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ पास नहीं रहने पर उन्हें जिला से बाहर जाने से रोका जा सकता है़
सिटी एसपी सौरभ ने कहा है कि महत्वपूर्ण चौक जैसे बूटी मोड़, तुपुदाना, बिरसा चौक, ओरमांझी से बोड़ेया चौक सहित राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है़ 16 मई से इन चेकिंग प्वाइंट के पास दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच कड़ाई से की जायेगी़ इस दौरान आने-जानेवाले लोगों को सही वजह बताना होगा.
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के लिए दो हजार पुलिसकर्मी पहले से तैनात हैं. इसके अलावा क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) के जवानों को भी लगाया जायेगा़. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगी पाबंदियों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा़

कोरोना की पहली लहर के बाद लोग और सरकार लापरवाह हो गई : आरएसएस प्रमुख

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के बाद देश के सभी वर्गों द्वारा बरती गई लापरवाही का मुद्दा उठाया, जिसके कारण देश राष्ट्रव्यापी चिकित्सा संकट का सामना कर रहा है. भागवत ने आज कहा कि पहली लहर के बाद हम सब लापरवाह हो गए. लोग, सरकारें, प्रशासन.. हम सभी जानते थे कि यह (दूसरी लहर) आ रहा है. डॉक्टरों ने हमें चेतावनी दी थी, फिर भी हम लापरवाही कर रहे थे.”
मोहन भागवत ने कहा कि “अब वे हमें बताते हैं कि एक तीसरी लहर आ सकती है. तो क्या हमें इससे डरना चाहिए? या वायरस के खिलाफ लड़ने और जीतने के लिए सही रवैया अपनाना है?” उन्होंने यह बात आरएसएस द्वारा आयोजित व्याख्यान श्रृंखला ‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ में कही. आरएसएस द्वारा यह व्याख्यान श्रृंखला लोगों में आत्मविश्वास और सकारात्मकता का संचार करने के लिए आयोजित की जा रही है ताकि उनमें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आत्मविश्वास का संचार हो सके

सीएम ममता बनर्जी के भाई असीम बनर्जी का कोरोना से निधन*

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का आज को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले असीम बनर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.*

*चाईबासा-न्यूज11 भारत ने खोया एक और सिपाही संवाददात राजेश पति को जो कोरोना संक्रमित थे न्यूज 11 भारत संवाददाता राजेश पति. रांची के रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया 
न्यूज़ 11 भारत के संवाददाता राजेश पति चाईबासा के थे अपनी बेबाक अंदाज में हर खबर की तह तक जाकर तथ्यों को हमेशा उन्होंने जनता के सामने रखा. उनका इस कदर चले जाना न्यूज 11 भारत के लिए अपूर्णीय क्षति है. न्यूज़ 11 भारत की पूरी टीम उनके परिवार के साथ खड़ी है*