झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना के चलते दिल्‍ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन मुख्य मंत्री केजरीवाल ने किया घोषणा

कोरोना के चलते दिल्‍ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन मुख्य मंत्री केजरीवाल ने किया घोषणा

नई दिल्ली : दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश की राजधानी में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है. सीएम अ‍रविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसका घोषणा किया. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में अगले सोमवार 3 मई तक तक लॉकडाउन रहेगा. अगले सोमवार यानी तीन मई को सुबह पांच तक दिल्‍ली में यह लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी भी कोरोना का कहर जारी है. जनता का मत भी यही है कि लॉकडाउन और बढ़ाया जाए इसलिए लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि  36-37% पॉजिटिविटी रेट है जो पहले नही था. अब दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 480 से बढ़कर 490 मैट्रिक टन हो गया है हालांकि जरूरत 700 मेट्रिक टन की है और 330- 335 ही पहुंच रही है. केजरीवाल ने माना कि कई जगह हम फेल भी हुए हैं लेकिन कई जगह हम ऑक्सीजन पहुंचाने में कामयाब भी हुए हैं. ऑक्सीजन का मैनेजमेंट भी शुरू कर रहे हैं. एक पोर्टल बनाया गया है जिसमें हर दो घंटे में मैन्युफैक्चर से लेकर अस्पताल तक सबको अपने यहां की पोजीशन बतानी पड़ेगी. अस्पतालों को बताना पड़ेगा कि पिछले दो घंटे में कितनी इस्तेमाल हुई और सप्लायर को बताना पड़ेगा पिछले दो घंटे में कितनी सप्लाई की. इससे सरकार को पता चलेगा कि कहां कमी आने वाली है और उसको ठीक किया जा सके

*मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज रिम्स स्थित मल्टी स्टोरेड पार्किंग बिल्डिंग में तैयार हो रहे 350 बेड तथा इमरजेंसी 50 बेड वाले ऑक्सीजनयुक्त कोविड वार्ड का निरीक्षण तथा डोरंडा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (रिसालदार बाबा हॉस्पिटल) में बने 100 बेड वाले ऑक्सीजनयुक्त कोविड वार्ड का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस घड़ी में अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड की अधिक आवश्यकता पड़ रही है। राज्य सरकार ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाने को लेकर निरंतर प्रयासरत है। रांची, जमशेदपुर, धनबाद एवं बोकारो इत्यादि बड़े शहरों में संक्रमित मरीजों का दबाव ज्यादा है। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण ऑक्सीजनयुक्त बेड की कमी को पूरा करने के लिए रांची तथा पूर्वी सिंहभूम जिला में कोविड सर्किट बनाने का काम किया गया है। कोविड सर्किट के तहत आसपास जिलों के कई शहरों को कोविड कॉरिडोर के रूप में जोड़ा गया है। रांची-जमशेदपुर इत्यादि जगहों पर संक्रमित मरीजों का अधिक दबाव होने पर आस-पास के निकटतम शहरों में इलाज हेतु ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है इससे मरीजों का त्वरित इलाज संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इसी कड़ी में आज डोरंडा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (रिसालदार बाबा हॉस्पिटल) में 100 बेड वाले ऑक्सीजनयुक्त बेड तैयार करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। एक-दो दिनों में इस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्रारंभ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स स्थित मल्टी स्टोरेड कार पार्किंग बिल्डिंग में भी 350 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की तैयारी की जा रही है। दो-चार दिनों के अंदर यहां भी संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। इसी तरह इटकी सैनोटोरियम को लेकर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय मिलजुल कर संक्रमण से लड़ने का है। इस जंग को संकल्प के साथ लड़ेंगे तभी जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को यह पता नहीं था कि संक्रमण इस रफ्तार से लोगों के बीच फैलेगा। सतर्कता में ही सुरक्षा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से पालन करें। आप तथा आपके परिवार की सुरक्षा आपके ही हाथ में है अत: सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करें।
इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।======================
=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उर्दू दैनिक समाचार पत्र अल- हयात, रांची के समाचार संपादक ख्वाजा मुजाहिदुउद्दीन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा से भी उनका गहरा नाता था । लोगों की मदद करने की खातिर वे हर पल तैयार रहते थे। उनका निधन न सिर्फ पत्रकारिता जगत बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है । उनकी कमी हमेशा महसूस होगी । उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति और शोक की इस घड़ी में परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की है।*
===============================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने उर्दू दैनिक अल- हयात, रांची के समाचार संपादक ख्वाजा मुजाहिदुउद्दीन के निधन पर गहरा शोक जताया है । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनका सामाजिक सरोकार भी था । उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की।*
===============================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पोटका के पूर्व विधायक सनातन मांझी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से झारखंड ने एक कुशल और अच्छे राजनीतिज्ञ को खो दिया है। उनका व्यक्तित्व और विचार राज्य वासियों के लिए प्रेरणा का काम करता था। वे समाज के बेहतर मार्गदर्शक थे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की है।*
=======================
==============
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने आज कोविड-19 का पहला टीका लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से कहा कि कोरोना का यह टीका सुरक्षित औऱ असरदार है. यह कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा कवच का काम करता है. लोगों से मेरा आग्रह है कि वे कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं औऱ दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराने का सरकार ने निर्णय़ लिया है. आपके सहयोग से ही टीकाकऱण अभियान को सफल बनाया जा सकता है. इस मौके पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को टीकाकऱण का प्रमाण पत्र सौंपा

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 1771 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 8075 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 149 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 221489 पॉजिटिव मामले, 54816 सक्रिय मामले, 164278 ठीक, 2395 मौतें हुई हैं

दिल्ली में टूट रहा मौतों का रिकॉर्ड पशुओं के श्मशान घाट पर हो रहा इंसानों का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस के चलते हालात बेकाबू हैं. कोरोना के चलते हर दिन कई लोग दम तोड़ रहे हैं. हालात यह हो गए हैं कि कोरोना से बेतहाशा बढ़ती मौतों के कारण श्मशानों में जगह कम पड़ने लगी है. श्मशान में घंटों के लंबे इंतज़ार के बाद ही बारी आ रही है. नौबत यहां तक आ गई है कि अब कुत्तों के श्मशान घाटों पर इंसानों के अंतिम संस्कार का इंतज़ाम किया जा रहा है.
दिल्ली में हर रोज़ कोरोना से मरने वालों का रिकार्ड टूट रहा है. हालात इतने ख़राब हो चुके हैं कि श्मशान घाट पूरी तरह से भरे हुए है. दिल्ली के हर श्मशान घाट पर 5-6 घंटे का वेटिंग है, श्मशान घाटों पर भारी दबाव को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने द्वारका के कुत्ता श्मशान घाट को इंसानों के श्मशान घाट में तब्दील करने का फ़ैसला किया है.
बता दें कि यहां पर कुल 50 पल्टेफॉर्म बनाए जा रहे हैं. चिता जलाने के लिए लकड़ियां भी इकट्ठा की जा रही हैं.
वहीं, दिल्ली के सरकारी आंकड़ों में जितनी मौतें बताई जा रही हैं, हक़ीक़त उससे काफी अलग है. श्मशानों में जितने शव पहुंच रहे हैं, वह सरकारी आंकड़ों से काफ़ी ज़्यादा हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा और ऊपर जाने की आशंका है. ऐसे में श्मशानों की क्षमता बढ़ाई जा रही है.