झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना के बढ़ते मामले पर प्रशासन अलर्ट अस्पतालों का लिया जा रहा जायजा

कोरोना के बढ़ते मामले पर प्रशासन अलर्ट अस्पतालों का लिया जा रहा जायजा

गढ़वा जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट है. वरीय पदाधिकारी लगातार कोविड अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही नए कोविड अस्पताल खोलने की संभावनाएं तलाश कर रहे हैं.
गढ़वा: झारखंड में कोरोना को लेकर हर दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं. ऐसे में गढ़वा जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लगातार कोविड अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है. साथ ही नए कोविड अस्पताल खोलने की संभावनाएं ढूंढ रही है. कोरोना के मरीजों को उनके लोकेशन में ही इलाज और भर्ती कराने पर जोर दिया जा रहा है
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीसी ने पदाधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक की. उपायुक्त राजेश पाठक ने जिला में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और उनके इलाज में आने वाली परेशानियों पर चर्चा की.
डीसी ने कहा कि नगर उंटारी ट्रॉमा सेंटर को कोविड सेंटर बनाया गया है, वहां 28 बेड लगाए गए.डीएस डॉ.सुचित्रा कुमारी को बेड की संख्या बढ़ाने और ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ और थाना प्रभारियों को भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को निर्देश दिया गया है.
बैठक के बाद डीसी ने नगरउंटारी के महदेइया में निर्माणाधीन जेल का निरीक्षण किया. उन्होंने ठेकेदार, एसडीओ और संबंधित कार्य विभाग के अधिकारियों को अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि यहां 300 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जाएगा.