झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना का टीका लगने के चौबीस घंटे के अंदर 42वर्षीय स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत से सनसनी फ़ैल गई है

जमशेदपुर: कोरोना का टीका लगने के 24 घंटे के अंदर 42 वर्षीय एक स्वास्थ्य कर्मचारी की हुई मौत के बाद सनसनी फैल गई है. वैसे उसकी मौत का कारण क्या है यह तो पता नहीं लेकिन मंगलवार को इस कर्मचारी को कोरोना का टीका लगाया गया था. बुधवार को उसने सीने में दर्द कि शिकायत की आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चंद घंटों बाद ही उसकी मृत्यु हो गई. यह वाक्या एटला राजेन्द्र सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालय तेलंगाना की हैं. इस घटना की चर्चा देशभर में हैं. जमशेदपुर में भी यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

42 साल के एक पुरुष हेल्थ केयर वर्कर को निर्मल जिले के कुंतला पीएचसी में 19 जनवरी, 2021 को सुबह 11.30 बजे काेरोना का टीका लगाया गया था. 20 जनवरी, 2021 को दोपहर लगभग 02.30 बजे, उन्हें सीने में दर्द हुआ था. आज सुबह करीब 05.30 बजे जिला अस्पताल, निर्मल में उनकी मौत हो गई. प्रारंभिक निष्कर्ष बताते हैं कि मृत्यु टीकाकरण से असंबंधित प्रतीत होती है. दिशानिर्देशों के अनुसार पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया जाएगा. जिला एईएफआई समिति मामले की जांच कर रही है. अपनी रिपोर्ट राज्य एईएफआई समिति को प्रस्तुत करेगी