झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना अटैक: रांची रेल मंडल डीआरएम नीरज अम्बष्ठ समेत पूरा परिवार संक्रमित

कोरोना अटैक: रांची रेल मंडल डीआरएम नीरज अम्बष्ठ समेत पूरा परिवार संक्रमित

रांची रेल मंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.पहले दो सौ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित थे. अब यह आंकड़ा गुरुवार को बढ़कर तीन सौ पहुंच गया है. डीआरएम का पूरा परिवार संक्रमित हो चुका है. वह खुद भी कोरोना की चपेट में हैं.
रांची: रेल मंडल रांची में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. डीआरएम नीरज अम्बष्ठ समेत उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है. रेल मंडल रांची में तीन सौ कर्मचारी अब तक संक्रमित हो गए हैं.
रांची रेल मंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले दो सौ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित थे. अब यह आंकड़ा गुरुवार को बढ़कर तीन सौ पहुंच गया है. डीआरएम का पूरा परिवार संक्रमित हो चुका है. वह खुद भी कोरोना की चपेट में हैं. इसके लेकर कर्मचारियों में हड़कंप है. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी दी है कि रांची रेल मंडल की स्थिति काफी खराब है. लोगों का टेस्ट हो रहा है और वह कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. रांची रेल मंडल में कोरोना का फैलाव दिन-ब-दिन देखने को मिल रहा है. अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है.
रांची रेल मंडल में कोरोना से रेल कर्मियों की मौत का सिलसिला जारी है. गार्ड एसएन मूर्ति हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर क्रूलाबी आए थे. इस दौरान वह अचानक वह फर्श पर गिर पड़े. फौरन उनके साथी उन्हें रेलवे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथी कर्मचारी मौत की वजह कोरोना संक्रमण बता रहे है.