झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोऑपरेटिव सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी

धनबाद प्राइवेट बैंकिंग संस्था बिरसा मुंडा मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. नावाडीह निवासी राजकेश्वर सिंह ने एजेंट, कंपनी के सीओ और निदेशक के खिलाफ पैसा ठगने का आरोप लगाया है.

धनबाद: जिले के नावाडीह निवासी राजकेश्वर सिंह ने प्राइवेट बैंकिंग संस्था बिरसा मुंडा मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के खिलाफ सदर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
राजकेश्वर सिंह की लिखित शिकायत पर कंपनी के शाखा प्रबंधक एजेंट हाउसिंग कॉलोनी निवासी चंदन सिंह, सीईओ अशोक नगर, अरगोड़ा रांची निवासी संजय सिन्हा और धुर्वा रांची निवासी निदेशक सह चेयरमैन सुनील कुमार सहाना के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. राजकेश्वर ने अपनी शिकायत में बताया है कि इन्होंने वर्ष 2013 में कोऑपरेटिव सोसाइटी में पांच लाख और छह लाख की दो एफडी कराई थी. छह साल में ग्रेच्युटी की बात कही गई थी.
सोसाइटी का दफ्तर सिटी सेंटर के दूसरे तल्ले पर कमरा नंबर 424 में था, जहां इन्होंने चंदन सिंह को चेक दिया था. 18 अक्टूबर 2019 को मैच्योरिटी की बात कही गई थी. छह महीने बोलने के बावजूद उन्हें मैच्योरिटी की रकम नहीं दी जा रही है. षड्यंत्र के तहत उसके साथ तीनों आरोपियों ने धोखाधड़ी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.