झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने जिले के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पांच वर्ष से अधिक पुराने केस का निष्पादन जल्द करने के साथ कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए

कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने जिले के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पांच वर्ष से अधिक पुराने केस का निष्पादन जल्द करने के साथ कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए

जमशेदपुरः जिले के पुलिस मुख्यालय में कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने जिले के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीआईजी ने सभी थाना क्षेत्र की केस रिपोर्ट लेने के बाद कहा है कि पांच वर्ष से अधिक पुराने केस का निष्पादन जल्द करें वरना विभागीय कार्रवाई होगी
कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय सभागार में बैठक की. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट के अलावा जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक मौजूद थे अवैध नशे के कारोबार पर लगाएं लगाम करीब चार घंटे तक हुई मैराथन बैठक में डीआईजी ने पुराने सभी केस की जानकारी ली और उसे जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा है. बैठक में अवैध नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने केस से संबंधित फरार वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा है.डीआईजी ने अनुसंधान के दौरान किन-किन बातों को ध्यान में रखना है उसके सन्दर्भ में जानकारी दी है .बैठक में कई चर्चित महत्वपूर्ण केस से सम्बंधित चर्चा की गई है जिस पर डीआईजी ने कई सुखाव दिए है.डीआईजी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी केस का निष्पादन करेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग डीएसपी करें. उन्होंने बताया है की पांच साल पुराने लंबित केस का निपटारा जल्द से जल्द हो अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी

*भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड19 के 18,711 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,10,799 हुई। 100 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,756 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,84,523 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,68,520 है देश में कुल 2,09,22,344 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है*

*सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ ने मनाई वर्षगांठ और महिलाओं को किया सम्मानित *

जमशेदपुर: सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ ने अपनी वार्षिक वर्षगाँठ टाटा सेक्युरिटी क्लब हाउस बिस्टुपुर में आयोजित किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमरप्रीत सिंह काले और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू गिरी, कांग्रेस नेता विजय खां , जयप्रकाश राय, चंदन यादव, प्रिंस सिंह एवं पारस नाथ मिश्रा उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने पूरे वर्ष में किए गए कार्यक्रम को लोगों के बीच बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुँचाना है। महासचिव एसआर के कमलेश ने बताया कि संस्था पूरे कोरोनकाल में भी समाजसेवा से पीछे नही हटी
कार्यक्रम के दौरान शहर के कुल ग्यारह महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर तरुणा मिश्रा , डेंटल सर्जन डॉ दीपा पटनायक , युवा पत्रकार खुशबू कुमारी , वरिष्ठ पत्रकार इंदु पात्रा, सपना यादव, डॉ रेणु कुमारी , डॉ सुमंगला विश्वास, मौसमी दास इत्यादि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ संजय गिरी, डॉ दीपा पटनायक, एसआरके कमलेश, समीर कर, डॉ बी सी नायक , अशोक कुमार साहू, अफ़सर जावेद, काजल मजूमदार, अभिषेक गौतम, खुशबू , अभिषेक सिंह, अंकुर , बिजेंद्र राजवीर, ज्योति, राजेश, जयश्री रितेश ,डीडी त्रिपाठी , रविशंकर तिवारी राहुल आदित्य , संजय सिंह आज़ाद ,बिजेंद्र तिवारी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही

*विकास है पहली प्राथमिकता : मंगल कालिंदी

जमशेदपुर-आज जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया पूर्वी हलुदवनी पंचायत अंतर्गत स्वर्णा रोड पांच सौ फिट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया, इसके बाद पूर्वी हलूदबनी के बगान टोला में छोटराइ टूडू के घर से भोटो कृष्ण टूडू के घर तक तीन सौ फीट नाली एवं कल्वर्ट योजना का शिलान्यास किया गया, छोटा गोविंदपुर पंचायत में साढ़े तीन सौ पचास फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि क्षेत्र का विकास है पहली प्राथमिकता जनता ने भरोसा कर जिम्मेदारी दी है। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना मेरा दायित्व है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड सचिव मिथुन चक्रवर्ती, मुनव्वर हुसैन, प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज ना हा, देवराज चटर्जी, संजय दास, तरुण पाल, राकेश चक्रवर्ती, मानिक महतो, रजनी दास, दिलीप दास, अभिमन्यु पाल, शीशीर दास, राणा पाल, मिट्ठू रॉय, सोनाराम हांसदा, गोपाल मांझी, ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित थे *

*प्रि‍यंका गांधी के मंच से राशिद अल्वी का व‍िवाद‍ित बयान*

मेरठ -कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार आयी तो तीन तलाक के खिलाफ बनाए गए कानून को खत्म करेंगे। यही नहीं उन्‍होंने सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी पत्नियों को छोड़ दिया हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ भी कानून बनाकर जेल भेजेंगे