झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोल इंडिया में 458 अधिकारियों का तबादला, 2008-09 के बाद सबसे बड़ा स्थानांतरण

कोल इंडिया में 458 अधिकारियों का तबादला, 2008-09 के बाद सबसे बड़ा स्थानांतरण

कोल इंडिया में बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. कोल इंडिया की कार्मिक और औद्योगिक संबंध महाप्रबंधक ने स्थानांतरण का आदेश जारी किया है. 2008-09 के बाद इसे सबसे बड़ा स्थानांतरण माना जा रहा है.

धनबाद: कोल इंडिया ने बड़ी संख्या में अपने पदाधिकारियों का ट्रांसफर एक अनुषंगी इकाई से दूसरी इकाई में किया है. 458 अधिकारियों को एक इकाई से दूसरी इकाई में भेजा गया है. माना जा रहा है कि साल 2008-09 के बाद से यह अबतक का यह सबसे बड़ा फेरबदल है. कोल इंडिया की कार्मिक और औद्योगिक संबंध महाप्रबंधक ने स्थानांतरण आदेश मंगलवार को जारी किया. इसमें सभी विभागों के उप प्रबंधक से महाप्रबंधक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं.
जिनका ट्रांसफर किया गया है उनमें 458 में से 269 खनन, सिविल के 11, एक्सकैवेशन के 11, वित्त व लेखा के 54, ई एंड एम के 22, कार्मिक के 27, सर्वे के 20, सीपी के 5 और टेलीकम्युनिकेशन सहित 23 अधिकारियों के नाम शामिल हैं. कोल इंडिया की अन्य अनुषंगी इकाइयों से 45 अधिकारियों को बीसीसीएल में ट्रांसफर किया गया है. जबकि बीसीसीएल के 48 अधिकारियों का तबादला अन्य अनुषंगी इकाइयों में किया गया है.
28 खनन क्षेत्र के अधिकारियों का तबादला बीसीसीएल में किया गया है. जबकि बीसीसीएल के 30 अधिकारियों का तबादला अन्य इकाइयों में किया गया है. पांच अधिकारी एक्सवैकेशन में बीसीसीएल में आए. जबकि बीसीसीएल से 5 अधिकारियों का तबादला दूसरी इकाइयों में किया गया है. वित्त विभाग से दो अधिकारी गए तो, दो अधिकारी आए. ई एंड एम में एक अधिकारी बीसीसीएल में आए और दो गए. कार्मिक विभाग से 3 गए और 3 बीसीसीएल में आए. सर्वे से 3 गए और 3 आए।सीपी से 2 गए और 2 आए. टेलीकम्युनिकेशन में एक चीफ मैनेजर बीसीसीएल में आए तो एक अधिकारी दूसरी इकाई में गए.