झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

11 जून से फिर दौड़ेगी हावड़ा-मुंबई दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस, जमशेदपुर से मुंबई जाना होगा आसान

11 जून से फिर दौड़ेगी हावड़ा-मुंबई दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस, जमशेदपुर से मुंबई जाना होगा आसान

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने हावड़ा-मुंबई के बीच दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 11 जून से 30 जून तक चलेगी. जमशेदपुर के लिए ये ट्रेन खास है क्योंकि अब यहां से मुंबई जाना आसान हो जाएगा.
जमशेदपुर: मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. यात्रियों की मांग को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने दुरंतो एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान मे रखते हुए हावड़ा और मुंबई सीएसएमटी के बीच सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दिया है.
02096 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल(Howrah Mumbai Duronto Express) हावड़ा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को 11जून 2021 से 29जून2021 तक सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8 बजकर15 मिनट पर मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी. इस ट्रेन के परिचालन होने से जमशेदपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वहीं, विपरीत दिशा में 02095 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल मुंबई सीएसएमटी से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को 13 जून 2021 से 30 जून 2021 तक शाम 5 बजकर15 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन रात 8 बजकर 05 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी.
ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, तीन एसी 2 टीयर और बारह एसी 3 टियर कोच रहेगा. ट्रेन का ठहराव हावड़ा और मुंबई सीएसएमटी के बीच टाटानगर, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर और भुसावल स्टेशनों पर होगा. इस ट्रेन में पूरी तरह से आरक्षित टिकट वाले ही यात्रा कर सकेंगे.