झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कलाकार रुद्र प्रताप मुखी के इलाज को कुणाल षाड़ंगी ने बढ़ाया मदद का हाथ, अस्पातल में होगी मुफ्त जाँच

कलाकार रुद्र प्रताप मुखी के इलाज को कुणाल षाड़ंगी ने बढ़ाया मदद का हाथ, अस्पातल में होगी मुफ्त जाँच।

जमशेदपुर। संगीत के क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन करने वाले कैरेज कॉलोनी निवासी रुद्र प्रताप मुखी बांयी आंख की समस्या से काफी परेशान है। इस खबर की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनका हाल जानने बर्मामाइंस स्थित उनके आवास पहुंचे। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने रुद्र प्रताप मुखी के स्वास्थ्य और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मस्तिष्क के किसी नस के कारण आंख में समस्या आ गयी है, जो बढ़ती जा रही है। कुणाल षाड़ंगी ने प्रारम्भिक जांच और कोलकाता जाने हेतु आर्थिक मदद सुपुर्द करते हुए कहा कि देश के किसी भी अस्पताल में सभी प्रकार के जाँच को मुफ्त कराने हेतु सहायता करेंगे। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने डॉ विभूति भूषण को उपरोक्त समस्या से अवगत करा जानकारी हासिल की। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि रुद्र प्रताप के समस्या पर भाजपा संवेदनशील है। इलाज में जरूरी हरसंभव मदद की जाएगी। ज्ञात हो कि श्री मुखी ऑर्केस्ट्रा में ढोलक बजाते हैं। लॉकडाउन की वजह से उनका रोजगार भी छूट गया है। अगर समय पर इलाज नहीं किया गया, तो उनकी आंखों की रोशनी जाने की भी संभावना है। कुणाल षाड़ंगी ने शहरवासियों से मदद की अपील की है।
इस दौरान भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू, बर्मामाइंस मंडल महामंत्री सूरज कुमार सिंह, रितेश झा, गोपाल मुंडा, जगतार सिहं, आकाश सिंह, भोला लोहार एवं आशीष मौजूद थे।