झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कमेटी का हुआ विस्तार, मंडल अध्यक्षों की भी हुई घोषणा परमा कांत कारवां और शम्भु राम बने महामंत्री।

भाजपा महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कमेटी का हुआ विस्तार, मंडल अध्यक्षों की भी हुई घोषणा परमा कांत कारवां और शम्भु राम बने महामंत्री।

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यसमिति एवं मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी गयी है। शुक्रवार को अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत कालिंदी ने भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव से स्वीकृति के पश्चात जिला कमेटी एवं महानगर अंतर्गत मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की घोषणा की। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने मोर्चा के सभी नवमनोनीत पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए भरोसा जताया है कि सभी पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपनें दायित्वों का निर्वाहन कर भाजपा की विचारधारा को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे।
जिला कमेटी इस प्रकार है:
अध्यक्ष: अजीत कालिंदी, उपाध्यक्ष: दिलीप पासवान, राकेश मुखी, अजय रजक, मनोज कारवां, महामंत्री: परमाकांत कारवां, शम्भु राम, मंत्री: सतीश मुखी, दिलीप कालिंदी, सत्येंद्र पासवान, रिक्त, कोषाध्यक्ष: सजल साल, सह कोषाध्यक्ष: चंद्रशेखर दास, मीडिया प्रभारी: राज कुमार पासवान, आईटी सेल प्रभारी: अर्जुन रजक, सोशल मीडिया प्रभारी: चंदन भारती, कार्यालय मंत्री: धीरज मुखी, लीगल सेल: मनीष कुमार रजक।
मोर्चा के मंडल अध्यक्षों के नाम इस प्रकार हैं:
साकची पूर्वी: संजय पासवान
सीतारामडेरा: विकास बाउरी
बरीडीह: पोरेश कालिंदी
बिरसानगर: तरणी रविदास
टेल्को: बबलू मुखी
बर्मामाइंस: काजू राम
गोलमुरी: टिंकू मुखी
बिस्टुपुर: शेरा बाग
कदमा: राजाराम कुमार
सोनारी: हीरालाल रजक
साकची पश्चिम: संजय रजक
मानगो: अशोक कुमार
उलीडीह: गणेश दास
बागबेड़ा: अशोक बेहरा
घाघीडीह: संदीप रजक
सुंदरनगर: विश्वनाथ मुखी
कोवाली: विश्वनाथ मुखी
आसनबनी: समीरण कालिंदी
पोटका: राजीव कालिंदी
जुगसलाई: गणेश रजक
परसुडीह: दीपक कारवां
घोड़ाबांधा: लक्ष्मी नारायण स्वांसी
गोविंदपुर: बंटी रजक
एमजीएम: धीरेन कालिंदी
बोड़ाम: जीवानंद सहिस
पटमदा: विमल रजक
कमलपुर: सुजीत दास

इसके अतिरिक्त, पन्द्रह लोगों को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। जिनमें शंकर लाल, राज पासवान, श्रीराम कालिंदी, मंतोष नाग, सतीश तुरी, मिंटू बाग, नीतू आटे, अमित बाग, काजल साल, संध्या देवी, धीरज कुमार, संजय राज, छोटू राम, लक्ष्मी नारायण, ज्योतिष कालिंदी शामिल हैं।
वहीं, 17 लोगों को जिला का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। जिनमें ताराचंद कालिंदी मुचीराम बाउरी, हरी मुखी, पोरेश मुखी, राम मुखी, विनोद राम, शिशिर कोर, विश्वजीत कालिंदी, मुजिम मुखी, सुजीत कालिंदी, प्रदीप साल, विमल बैठा, कुश कालिंदी, कमलाकांत नायक, शीतल दास, नवल किशोर पासवान एवं इंदु देवी शामिल हैं।
*=============================*
जिला खनन पदाधिकारी सह इंसिडेट कमांडर मो. नदीम सैफी द्वारा कम्यूनिटी सेंटर, भालूबासा में संचालित कोविड 19 जांच केन्द्र और वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया गया इस मौके पर उन्होने प्रतिनियुक्त कर्मियों से वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही भालूबासा मोहम्मदन लाइन के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट कराने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए सोसायटी के सचिव से आवश्यक चर्चा की गयी एवं वैक्सीनेशन प्रोग्राम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए योजना तैयार की गयी ।
*=============================*