झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

किसान आंदोलन: कांग्रेस अहंकारी सरकार को घुटना टेका कर ही दम लेगी: शमशेर आलम

जमशेदपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन काले कानून की वापसी हेतु झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के आहवान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत दस फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रखंड स्तर पर किसान सम्मेलन किया जायेगा आज तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में संवाददाता सम्मेलन में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अहंकारी सरकार पचहत्तर दिन से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान एक सौ पचहत्तर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हो चुके हैं श्रीआलम ने कहा कि तीन कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे लाखों किसान दिल्ली की सीमाओं पर शांति पूर्ण और गांधी वादी तरीके से धरने पर बैठे हैं श्री आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करती है और अहंकारी मोदी की सरकार तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करे नहीं तो झारखण्ड में दस फरवरी को प्रखंड स्तर पर किसान सम्मेलन , तेरह फरवरी को जिला स्तर पर पदयात्रा और बीस फरवरी को हजारीबाग में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन सह ट्रैक्टर रैली का आहवान किया गया है श्री आलम ने कहा कि हर ऐतिहासिक बदलाव के नाम पर नोटबंदी, जीएसटी,लाक डाउन इन तीनों का ऐतिहासिक परिणाम बहुत ही भयावह रहा है श्रीआलम ने कहा कि मोदी की अहंकारी सरकार तीन कानूनों में अठारह संशोधन पर विचार करने की सहमति कृषि मंत्री ने स्वीकार कर चुकी है
लेकिन संसद को गुमराह किए जाने से लोग आक्रोशित हैं श्रीआलम ने कहा कि कृषि बिल कानून से जमाखोरी बढ़ेगी, जनवितरण प्रणाली पर भी असर पड़ेगा गरीबों का निबेला छीना जायेगा श्रीआलम ने कहा कि बहुमत के आंकड़े को लेकर अहंकारी हो गई है हम कांग्रेस जन किसानों के साथ खड़े हैं और आंदोलन को समर्थन करते रहेंगे कांग्रेस अहंकारी सरकार को घुटना टेका कर ही दम लेगी श्री आलम ने एक प्रशन के उत्तर में कहा कि बिहारी और मारवाड़ी समाज के बारे में जो प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है उस पर उन्होंने कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष का व्यक्तिगत विचार है कांग्रेस उक्त विचार और बयान से अलग है संवाददाता सम्मेलन में विजय खां, अजय सिंह, फिरोज खान,सुर्य कान्त शुक्ला एवं संजय सिंह आजाद भी मौजूद थे