झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?

खूंटी संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने दाखिल किया नामांकन

खूंटी संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने दाखिल किया नामांकन

खूंटी : लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, सीएम चंम्पाई सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, बंधु तिर्की समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे। नामांकन के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी रोड शो का आयोजन किया।

खूंटी संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने दाखिल किया नामांकन
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के पोते के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री चंम्पाई सोरेन ने किया मंच साझा
इससे पूर्व खूंटी के को- ऑपरेटिव मैदान में कांग्रेस की एक जनसभा हुई, जिसमें सीएम चंम्पाई सोरेन, कालीचरण मुंडा समेत सभी नेताओं ने बारी- बारी से लोगों को संबोधित कर अपनी जीत का दावा किया। बता दें कि इस सीट पर 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए प्रत्याशियों का नामांकन जारी है।
नामांकन से पूर्व इंडिया गठबंधन ने खूंटी के को- ऑपरेटिव मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया जहां चंम्पाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटी सिर्फ एक जुमला है। बीते 10 साल केंद्र सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन न सिर्फ खूंटी लोकसभा सीट जीतेगी बल्कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर अपना कब्जा जमाएगी। वहीं कालीचरण मुंडा भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब भाजपा का पर्दाफाश हो चुका है। राज्य के आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदाय के लोग जाग चुके हैं। इसलिए हमारी जीत पक्की है।
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खूंटी लोस क्षेत्र का सबसे अधिक समय तक प्रतिनिधित्व करने का मौका बीजेपी को मिला परंतु यहां क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका। क्षेत्र के लोगों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का सही ढंग से लाभ नहीं मिल सका। इस बार क्षेत्र की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार काली चरण मुंडा मतों के बडे अंतर से जीत दर्ज करेंगे, इसमें खरसावां विस क्षेत्र की भी विशेष भूमिका रहेगी