झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव : संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार मो. जाहिद इकबाल समर्थकों की अपील पर चुनाव मैदान में

जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव : संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार मो. जाहिद इकबाल समर्थकों की अपील पर चुनाव मैदान में

जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन में संयुक्त सचिव के उम्मीदवार मो. जाहिद इकबाल ने अपने साथी अधिवक्ताओं और शुभचिंतक अधिवक्ताओं से अपील किया है कि वे संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार हैं. उन्हें अपना कीमती और बहुमुल्य वोट देकर समर्थन करें. जीतायें अधिवक्ता साथी उन्हें सेवा का एक मौका दें. वे अधिवक्ता साथियों को भरोसा दिलाते हैं कि उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे.
अधिवक्ता मो. जाहिद इकबाल ने कहा कि आये दिन वे जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं की परेशानियों को देखते हैं. वे भी कहीं ना कही इन परेशानियों को झेलते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले वे अधिवक्ताओं के लिये पार्किंग की व्यवस्था करायेंगे. पार्किग को लेकर अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावे जिला बार एसोसिएशन के ऐसे अधिवक्ता साथी जिनकी आमदनी बहुत ही काम है. बीमार पड़ने अथवा किसी कारणवश काम नहीं कर पाने पर उन्हें कई तरह की परेशानियां आती है. वे आर्थिक मदद की पहल कर इस परेशानी से मुक्ति दिलाने का प्रयास करेंगें
बार अधिवक्ता किसी गम्भीर बीमारी अथवा चोट चपेट आकर कठिन दौर में फंस जाते हैं, ऐसे अधिवक्ताओं के इलाज में किसी भी बड़े अस्पताल में बिना एडवांस पेमेंट के उन्हें भर्ती कराने के लिये बार के पास प्रस्ताव लाकर कोई रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे.
स्वाभाव से विनम्र माने जाने वाले अधिवक्ता मो. जाहिद इकबाल अपने साथियों के बीच लोकप्रिय होने के साथ-साथ प्रभावशाली ही हैं. अपनी छोटी सी कमाई में उन्होंने कई बार जरुरतमंद साथियों की मदद की है. विनम्रता के साथ-साथ वे नरम दिल इंसान और दयालु भी हैं. अपने साथी समर्थकों के अनुरोध पर ही वे चुनाव में खड़ा हैं. उन्होंने एक बार फिर साथियों से उन्हें वोट करने और जीत दिलाने की अपील की है.