झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

18 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र रद्द किये जाने का कारण पूछा मुख्य चुनाव आयुक्त को दिया पत्र

18 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र रद्द किये जाने का कारण पूछा मुख्य चुनाव आयुक्त को दिया पत्र

जमशेदपुर : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में जिन 28 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किये गये हैं, उनमें से निवर्तमान सचिव अनिल कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रतीन्द्र नाथ दास, पूर्व ट्रेजर राजीव सैनी समेत 18 उम्मीदवारों ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त को आवेदन देकर नामांकन पत्र रद्द किये जाने का कारण पूछा है. इन उम्मीदवारों का मानना है कि उनके नामांकन पत्रों को बिना किसी उचित कारण के रद्द किया गया है.
जानकारी हो कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों के लिये कुल 93 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. जिनमें से कुल 28 उम्मीदवारों के पर्चे रद्द कर दिये गये हैं. इसको लेकर उन उम्मीदवारों में भारी नाराजगी और असंतोष है.
चुनाव कमेटी के प्रेस प्रभारी अधिवक्ता रंजन धारी सिंह ने बताया कि कमेटी ने यह तय किया है कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन आये हैं, उन्हें उनके नामांकन पत्र रद्द किये जाने का कारण 26 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से 11 बजे के बीच बताया जायेगा. उम्मीदवारों की इच्छा पर होगा कि वे इसका जबाव मौखिक चाहतें हैं या लिखित. दोनों रुप में उसका जबाव दिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि उचित कारण से ही 28 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किये गये हैं. जिसका जबाव निर्धारित समय सीमा के अंदर दे दिया जायेगा.