झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोवाली में अवैध गांजा के साथ होटल मालिक गिरफ्तार एक किलो गांजा बरामद

कोवाली में अवैध गांजा के साथ होटल मालिक गिरफ्तार एक किलो गांजा बरामद

जमशेदपुर- वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार कोवाली पुलिस ने छापेमारी कर लाइन होटल चलाने की आड़ में अवैध तरीके से गांजा की खरीद बिक्री करते होटल मालिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने करीब एक किलो गांजा बरामद किया है जिसकी खुले बाजार में कीमत हजारों रुपये में बतायी जा रही है
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि रविवार को शाम के सात बजे एसएसपी किशोर कौशल को जानकारी मिली कि कोवाली थाना के बालीडीपा स्थित हाट टोला के पास ओम प्रधान होटल के मालिक द्वारा नशीले पदार्थ गांजा की अवैध तरीके से खरीब बिक्री की जा रही है. एसएसपी के निर्देश पर कोवाली पुलिस ने होटल में छापेमारी कर होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में उसने अपना नाम सुकु महाकुड़ बताया. वह छोटा बागलता कोवाली गांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि ओडिसा से एक व्यक्ति द्वारा उसे गांजा लाकर दिया जाता है. जिसे वह होटल में बेचता है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर करीब एक किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने अवैध गांजा रखने एवं बेचने के आरोप में होटल मालिक सुकु महाकुड़ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.