झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खूंटी में 69 पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर पोस्टिंग पिछले कई सालों से एक ही थाने में थे तैनात

खूंटी में 69 पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर पोस्टिंग पिछले कई सालों से एक ही थाने में थे तैनात

खूंटी के अलग-अलग थाने के सब-इंस्पेक्टर और एएसआई पिछले का पिछले कई सालों से ट्रांसफर नहीं हुआ था. जिसके बाद एसपी अमन कुमार ने 69 सब इंस्पेक्टर, सहायक अवर निरीक्षक और कनीय अवर निरीक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है
खूंटी: पिछले कई सालों ने खूंटी जिले में सब-इंस्पेक्टर और एएसआई का तबादला नहीं हुआ था. वे कई सालों से एक ही थाने में बने हुए थे. इस मामले को झारखण्ड वाणी ने उजागर किया’खूंटी में थानेदार बदलते हैं पर नहीं बदलते सब-इंस्पेक्टर और एएसआई’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी ने पिछले कई सालों से पदास्थापित कुल 69 सब इंस्पेक्टर, सहायक अवर निरीक्षक और कनीय अवर निरीक्षकों का फेरबदल कर दिया एसपी अमन कुमार ने आदेश जारी कर सभी पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द नये पदास्थापना में ड्यूटी जॉइन करने का निर्देश जारी किया है. जिले में व्यापक पैमाने में फेरबदल से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. जिले में वर्षों से मलाइदार थाने में पदास्थापित पुलिस अधिकारियों में व्यापक फेरबदल से मायूसी है. वहीं वर्षों से सुदूरवर्ती थानों या पुलिस पिकेट या पुलिस केंद्र में पदास्थापित पुलिस अधिकारियों में पोस्टिंग मिलने से खुशी है
एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिन पुलिस पदाधिकारियों को तीन वर्ष की सेवा पूरी कर ली थी या जो पुलिस अधिकारी वरीयता हासिल कर चुके थे उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. उन्होंने कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है जिन पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर की गई है. जिले में कुल 69 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसपर पोस्टिंग पर कुछ सब इंस्पेक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वरीयता का ध्यान में नहीं रखा गया. 2018 बैच का खास ध्यान रखा गया है. लालजीत उरांव जिसे महिला थाना भेज दिया गया. वहीं, महिला थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू 2018 बैच की ही हैं लेकिन लालजीत से जूनियर हैं. इसी तरह मारंगहादा थाना के थानेदार अरविंद कुमार 2012 बैच के हैं जबकि 2011 बैच के अनवर आलम को उनके नीचे पोस्टिंग दी गई है.वहीं रनिया के पूर्व थानेदार रौशन सिंह को तपकारा थाना भेजा गया है. यही नहीं जो नक्सल क्षेत्र से वापस खूंटी लौटे थे उन्हें भी वापस नक्सल क्षेत्रों में पोस्टिंग कर दी गई, जिससे कई अफसर नाराज हैं. वहीं 2021 थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को एसीबी ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था उनकी भी पोस्टिंग मुरहू थाना में हुई है.