झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खड़ंगाझार में 15 फीट बाहुबली बजरंगबली होंगे जुलूस में आकर्षण का केंद्र ध्वज पूजन के साथ शुरू हुआ श्री श्री हनुमान मंदिर अखाडा समिति का रामनवमी महोत्सव

खड़ंगाझार में 15 फीट बाहुबली बजरंगबली होंगे जुलूस में आकर्षण का केंद्र ध्वज पूजन के साथ शुरू हुआ श्री श्री हनुमान मंदिर अखाडा समिति का रामनवमी महोत्सव

1972 से स्थापित टेल्को खड़ंगाझार हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति इस बार अपने 53 वें वर्षगांठ पर सप्तमी के दिन सुबह महिला श्रद्धालु के साथ कलश यात्रा की शुरुआत होंगी अखाड़ा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि यहाँ एक मात्र अखाड़ा है जिसमें महिला श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है जुलुस में शामिल होती है सप्तमी की संध्या खड़ंगाझार चौक में अखाड़े की तरफ से बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है अष्टमी के दिन मुंबई के प्रसिद्ध आशीष पांडे एवं नीलकंठ मोदी के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नवमी के दिन दिल्ली एवं हरियाणा से आए विशेष झांकी जिसमें आकर्षण का केंद्र पन्द्रह फीट बाहुबली हनुमान होंगे साथ एकदम से बढकर एकदम तलवार बाजी का कर्तव्य दिखाया जायेगा। दशमी के दिन दोपहर बारह जुलुस मानगो के लिए प्रस्थान करेगा अखाड़ा की तरफ से चारों दिन निशुल्क भोग का वितरण किया जाएगा।