झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खाद की कालाबाजारी करने वाले आठ दुकानदारों का लाइसेंस होगा रद्द

पलामू में खाद की कालाबाजारी करने वाले आठ दुकानदारों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इन दुकानदारों ने अज्ञात किसानों को भारी मात्रा में यूरिया खाद बेचा है. इसका खुलासा जिला कृषि पदाधिकारी की जांच में हुआ है.

पलामू: जिले में खाद की कालाबाजारी करने वाले 8 दुकानदारों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इन दुकानदारों ने अज्ञात किसानों को भारी मात्रा में यूरिया खाद बेचा है. इसका खुलासा जिला कृषि पदाधिकारी के जांच में हुआ है. पलामू डीसी शशि रंजन ने खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया था. डीसी के आदेश के बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर में आठ दुकानों की जांच की, जहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को पकड़ा.
पलामू में इस बार बारिश काफी अच्छी हुई है. कई सालों के बाद किसानों ने बड़ी उम्मीद के साथ धान की फसल लगाई है. अब किसानों के समक्ष धान की फसल के लिए खाद की जरूरत है, लेकिन बाजार में खाद की कमी हो गई है. किसानों की शिकायत के बाद पलामू जिला प्रशासन हरकत में आया है. पलामू डीसी शशि रंजन ने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया है. डीसी ने बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की.
डीसी शशि रंजन ने हुसैनाबाद, सदर और छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक यूरिया खरीदने वाले टॉप 20 किसानों को चिन्हित करने का आदेश जारी किया है. चिन्हित किए गए किसानों की जमीन की जांच कर रिपोर्ट की एक कॉपी मांगी है. उपायुक्त के आदेश के बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने कई दुकान में जाकर खाद की जांच की. इस दौरान खाद की कालाबाजारी करने वाले आठ अज्ञात किसानों को चिन्हित किया गया