झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जेएमएम नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार

रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. धनबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्‍या कर दी और अब खलारी में झामुमो नेता मदन साहू को अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के सामने गोली मार दी गई.

रांची: जिले के खलारी में झामुमो नेता मदन साहू को अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के सामने गोली मार दी. यह घटना बुधवार की शाम मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र हेसालौंग में हुई. मदन साहू को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद मदन साहू को इलाज के लिए रांची लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार जेएमएम नेता मदन साहू हेसालौंग स्थित अपने घर के बाहर खड़े थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने मदन साहू को गोली मार दी. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मदन साहू खलारी और बालूमाथ में कोयला लिफ्टिंग का काम करते है. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि कोयला लिफ्टिंग को लेकर हुए विवाद को लेकर गोली मारी गई हो. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.