झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का शिष्ट मंडल झारखंड के श्रम एवं रोजगार गारंटी योजना मंत्री सत्या नंदभोक्ता से मुलाकात की

आज केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का शिष्ट मंडल झारखंड के श्रम एवं रोजगार गारंटी योजना मंत्री सत्या नंदभोक्ता से मुलाकात की , जिसमें इंटक, सीटू, एटक, एक्टू एआइयुटीयुसी और टीयुसीसी के प्रतिनिधि शामिल थे। राज्य के श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिलकर बिहार सरकार द्वारा झारखंड मे कार्यरत 980 युनियनों का निबंधन रद्द किए जाने के मामले पर अविलम्ब कार्रवाई कर इन युनियनों का निबंधन पून:बहाल किए जाने की मांग की. ट्रेड यूनियनों ने यह भी तय किया है कि आगामी 9 जुलाई को रांची में भारतीय मजदूर संघ और अन्य राज्य स्तरीय युनियनों समेत सभी ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक आयोजित कर आम सहमति से आगे की रणनीति तय की जायेगी । आज की मीटिंग में श्रम एवं रोजगार गारंटी योजना मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ साथ श्याम सुन्दर पाठक रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियन ने भी भाग लिया। श्रम मंत्री से मिलने वालों में सर्व प्रथम राकेश्वर पाण्डेय अध्यक्ष झारखंड इंटक, बिनोद कुमार राय संयुक्त महामंत्री झारखंड इंटक, पी के गांगुली महामंत्री एआईटीयूसी झारखंड, अशोक यादव एआईटीयूसी, सुभेंदु सेन एआईसीसीटीयू, भवन सिंह सीटू, अनिर्बन बोस सीटू, इंद्रदेव आदि अन्य लोग शामिल थे