झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कीनन स्टेडियम सेशन साईट में कल टीकाकरण कार्य बंद रहेगा

शहर में 21 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 58 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

कीनन स्टेडियम सेशन साईट में कल टीकाकरण कार्य बंद रहेगा

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए सभी योग्य लाभुकों अपील है कि जल्द से जल्द टीका लें तथा कोविड अनुचित व्यवहारों को अवश्य अपनाएं संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को शहरी क्षेत्र में 21 व ग्रामीण क्षेत्र के 58 सेंटर पर टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार देखी जा रही वृद्धि को देखते हुए सभी योग्य लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द कोविड टीका लें। कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने में कोविड टीका सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी टीका केंद्रों में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है साथ ही शहरी क्षेत्र के सभी टीका केंद्रों में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। ऑनलाइन स्लॉट आज रात 9 बजे खोले जाएंगे।
जिलेवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए अपील है कि कोविड अनुचित व्यवहार यथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क का प्रयोग तथा नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज अवश्य करें। लाभुकों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो ।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 9 बजे स्लॉट खोले जाएंगे।
*=============================*