झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केबुल टाउन, गोलमुरी, जमशेदपुर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में विश्व की अब तक की सबसे बड़ी रंगोली आज बनकर तैयार हो गई

जमशेदपुर- केबुल टाउन, गोलमुरी, जमशेदपुर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में विश्व की अब तक की सबसे बड़ी रंगोली आज बनकर तैयार हो गई. इसे आदित्यपुर,जमशेदपुर के कलाकार विवेक मिश्रा ने अकेले अपनी मेहनत से बनाया है. रंगोली का क्षेत्रफल 18,500 वर्गफीट से ज़्यादा है. जिसकी लंबाई 165 फूट है और चौड़ाई 125 फूट है. इसे बनाने में क़रीब 3 टन रंगोली की खपत हुइ है. रंगोली बनाने के लिए स्थान का समतलीकरण उस पर हरे रंग की कार्पेट एवं वर्षा से बचाने के लिए प्लास्टिक तथा विभिन्न रंगो की 3 टन रंगोली एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था आदि श्री लक्ष्मी नारायण जीर्णोद्धार समिति के संयोजक एवं पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय द्वारा की गई है. रंगोली बनकर तैयार है. कल 11 बजे दिन मे इसका विधिवत उदघाटन होगा.
इसके अतिरिक्त देव विग्रह विहीन इस निर्माणाधीन मंदिर में कल श्री लक्ष्मी नारायण की 9 फ़ीट ऊँची अभिमंत्रित प्रतिमा स्थापित होगी और साथ ही पूजा अर्चना आरम्भ होगी. प्रतिमा आज मंदिर के भीतर उचित स्थान पर खड़ा कर दी गई है. गोलमुरी टिनप्लेट चौक से सैकड़ों की संख्या में जुलुस के रूप में भगवा ध्वज, पताखा लहराते हुए गाजे बाजे के साथ लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में प्रतिमा को लाया गया. इस दौरान जुलुस में समाजसेवी अशोक भालोटिया, अशोक गोयल, रामश्रय प्रसाद, सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.
इसके साथ ही मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का कार्य भी कल 22 जनवरी से शुरू होगा. गर्भ गृह में शीघ्र ही विधि विधान के अनुरूप श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह की स्थापना अगले राम नवमी तक करने का लक्ष्य है.
श्री श्री स्वामी लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर केबुल टाउन, गोलमुरी जमशेदपुर में 22 जनवरी 2024 का कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:-

1.पूर्वाह्न 11 बजे – विश्व की सबसे बड़ी 18,500 वर्गफीट की रंगोली का उद्घाटन. रंगोली का आकार 18,500 वर्ग फ़ीट से अधिक
2.12 बजे : श्री लक्ष्मी नारायण की स्थापित मृतिका प्रतिमा का अनावरण, अभियंत्रण एवं पूजन एवं प्रसाद वितरण
3.12.30 बजे – श्री लक्ष्मी नारायण गर्भ गृह निर्माण का कार्य आरम्भ
4.सुबह 10 से 5 बजे तक – जमशेदपुर के प्रमुख कलाकारों द्वारा चित्रांकन
5.शाम 6 बजे से -.भजन संध्या एवं तत्पश्चात भोग वितरण
कार्यक्रम में आशुतोष राय, अमित चौधरी, युके शर्मा, हरेराम सिंह, असीम पाठक, अनिकेत सावरकर, सुधीर सिंह शुशील खड़का, मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पन्नु, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, अमित शर्मा, वंदना नामता, दुर्गा राव, ममता कुमारी, रंजीता राय, काकोली मुखर्जी, साकेत गौतम, पप्पु यादव, प्रेम प्रकाश, पारसनाथ, निशांत सिंह, मार्शल, भूपेश सिंह, बलकार सिंह, संजय झा, मार्टिन लेजरस, अशोक कुमार, प्रमोद सिंह, डीके सिंह सहित अन्य सैकड़ो की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे.

संध्या 5.30 बजे 11 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा