झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कदमा शास्त्रीनगर हिंसा मामले के पांच दिन बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का रहस्यमय चुप्पी संदेहास्पद

कदमा शास्त्रीनगर हिंसा मामले के पांच दिन बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का रहस्यमय चुप्पी संदेहास्पद. जेल गए विहिप के बेकसूर युवाओं की सुध लेने ना मंत्री बन्ना आए और ना ही हिंदू नववर्ष यात्रा में उन्हें हिंदू सम्राट का सर्टिफिकेट देने वाले रघुवरवादी भाजपाई.-मुकुल मिश्रा (संयोजक भाजमो पश्चिम विधानसभा)

भजामो पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा ने प्रेस वक्तव्य जारी का कदमा शास्त्रीनगर हिंसा मामले में पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की रहस्यमय चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है और उनके रघुवरवादियों से आंतरिक घनिष्ठ संबंधों पर भी तिखा हमला बोला है. मुकुल मिश्रा ने कहा की हृदय परिवर्तन कर नए-नए भगवाधारी बने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को हिंदू नव वर्ष के दौरान मानगो डिमना चौक में आयोजित नववर्ष यात्रा कार्यक्रम में भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, वर्तमान प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने हिंदू हृदय सम्राट घोषित किया था और हिंदुओं का सबसे बड़ा हितेषी बताया था. जबकि
पिछले दिनों कदमा शास्त्री नगर हिंसा मामले में जिस प्रकार प्रशासन के द्वारा कारवाई कर विहिप के बेगुनाह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तब तथाकथित हिंदू हृदय सम्राट मंत्री बन्ना गुप्ता और इनको हिंदुत्व का सर्टिफिकेट प्रदान करने वाले गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी भी अब तक हिंदूवादी नेताओं के समर्थन में कहीं दिखाई नहीं दिए हैं और ना ही इनसे या इनके परिवार के सदस्यों से मिलने अथवा संपर्क करने की कोशिश किया है गौरतलब है की स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के जनप्रतिनिधि हैं इनकी नैतिक जिम्मेवारी है के वे अपने क्षेत्र की जनता के बीच आपसी समन्वय और समरसता स्थापित कराने का प्रयास करें किंतु घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी एक जनप्रतिनिधि के नाते मंत्री बन्ना गुप्ता का कहीं कोई अता पता नहीं है और ना ही मंत्री  ने किसी समाज से मिलने अथवा कोई संदेश देने का प्रयास किया है. इससे यह साफ प्रतीत हो रहा है की मंत्री इस मामले से स्वयं को बाहर रख निर्विवाद बने रहना चाहते हैं और एक समुदाय विशेष के रेहनुमा भी और हिंदू समाज के हितेषी भी बनने का झूठा स्वांग रचना चाहते है. मंत्री बन्ना गुप्ता को इस पूरे मामले में अपनी भूमिका शहर की जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए.

 

भाजमो एससी मोर्चा कल चौदह अप्रेल को साकची पुराना कोर्ट के समीप संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाएगी.

 

देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजमो एससी मोर्चा के तत्वावधान में क 14 अप्रेल दिन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से साकची पुराना कोर्ट के समीप स्थित बाबासाहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया जाएगा साथ ही संध्या में भाजमो जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों में बाबासाहेब के जीवन संघर्ष पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.