झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कार्यपालक पदाधिकारी ने कोविड जांच शिविरों का किया निरीक्षण, दो सेंटर में 300 जांच में से एक भी संक्रमित नहीं मिले

कार्यपालक पदाधिकारी ने कोविड जांच शिविरों का किया निरीक्षण, दो सेंटर में 300 जांच में से एक भी संक्रमित नहीं मिले

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा कोविड-19 जांच शिविरों का निरीक्षण किया गया।मानगो नगर निगम परिसर एवं उलीडीह थाना के पास आयोजित जांच शिविर में कुल तीन सौ लोगों का कोविड जांच किया गया जिसमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाये गये। इस मौके पर उपस्थित कर्मियों से कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार कम हुआ लेकिन खतरा अभी भी है, ऐसे में कोविड जांच कार्य में कोई लापरवाही नही हो, इसे सुनिश्चित करें। प्रतिनियुक्त कर्मियों को कोविड जांच को लेकर जिला से प्राप्त होने वाले प्रतिदिन के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
*=============================*
***===========================*
*पोटका- उप विकास आयुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, कहा- एक सप्ताह में प्रदर्शन सुधारें अन्यथा सम्बन्धित पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी*

पोटका प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में पोटका प्रखंड सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद, परियोजना पदाधिकारी (मनरेगा) अखिलेश कुमार, जिला समन्वयक (पीएमएवाई) सुमन मिश्र, जिला समन्वयक (पीएमएवाई ट्रेनी) जीतेश कुमार सिंह (रिंकु) आदि उपस्थित थे । बैठक में पंचायतवार चल रहे मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा किया गया । इस समीक्षा के दौरान पोटका प्रखंड क्षेत्र के खराब स्थिति पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिले में पोटका प्रखंड की स्थिति काफी खराब है, जो बहुत ही चिंता का विषय है । पंचायतवार मनरेगा योजनाओं की स्थिति अच्छी नहीं है । वर्तमान में प्रत्येक गांव में पांच-पांच योजना का संचालन कर लोगों को रोजगार देना है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है । किसानों को आम और मिक्स बागवानी की योजना देना है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप यह योजना नहीं दिया गया है, जिसे योजना दिया गया है, उसका काम भी शुरू नहीं किया गया है । जीओ टैग और योजना कम्प्लीकेशन में भी पोटका की स्थिति ठीक नहीं है । उप विकास आयुक्त ने सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर में पोटका की स्थिति में सुधार नहीं किया जाता है, तो खराब प्रदर्शन करने वाले नीचे से पांच रोजगार सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जायेगा एवं पंचायत सचिव के विरूद्ध भी कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा । सभी पंचायत सचिव प्रखंड क्षेत्र के अधूरे पड़े पीएमएवाई एवं बीएसभीएवाई के अधूरे पड़े अवास निर्माण को अविलंब पूरा कराये । बैठक में बीपीओ अमित कुमार, बीपीओ मंगल महतो, बीसी (पंचायत राज) सोनी कुमारी, बीपीएम (जेएसएलपीएस) मुरलीधर महतो, जेई कौशलेंद्र कुमार, जेई जेम्स हांसदा, पंचायत सचिव महावीर महतो, अख्तर हुसैन, रोजगार सेवक सुमंत सीट, तपन दास, मिताली मंडल आदि उपस्थित थे ।
*=============================*
***===========================*
जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिन्दी द्वारा आज खाद बीज प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पोटका के हल्दीपोखर स्थित मेसर्स पंकज खाद भंडार एवं किसान सीड स्टोर का निरीक्षण के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा खाद एवं उर्वरक के भंडारण स्थिति का जायजा लिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने डीलर को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में ई-पॉश मशीन से ही खाद-बीज का बिक्री करें किसी भी परिस्थिति में ई- पॉश मशीन में दर्ज उर्वरक की मात्रा एवं भंडार में रखे गए उर्वरकों की मात्रा में भिन्नता नहीं हो साथ ही अंकित दर से अधिक दर पर बिक्री करने एवं कालाबाजारी करते हुए पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करते पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश (FCO) 1985 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बीज का नमूना लिया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक, खाद का स्टाॅक प्रर्याप्त मात्रा में पाया गया । बिना आधार कार्ड के उर्वरक का विक्रय किसानों को नहीं करने एवं कोविड-19 के दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया । दुकानों में उपस्थित किसानों को अनुरोध किया गया कि नजदीकी टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका अवश्य लें । औचक निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकार के साथ राजेन्द्र प्रसाद, जिला कृषि कार्यालय के आशुलिपिक भी मौजूद थे।
*=============================****===========================*
*मानगो नगर निगम- कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कार्य में तेजी लाने का दिए निर्देश*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम क्षेत्रांतर्गत फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस क्रम में आज वार्ड 8 में रोड नंबर 2 जाकिर नगर वेस्ट एवं आसपास का क्षेत्र, वार्ड 9 में राजा मैदान उलीडीह एवं कल्याण विहार एवं आसपास का क्षेत्र, वार्ड 10 में पोस्ट ऑफिस रोड और महावीर कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र में फॉगिंग किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने फागिंग कार्यों के संदर्भ में कहा कि प्रत्येक दिन नियमित रूप से फॉगिंग का कार्य सोसाइटी, अपार्टमेंट्स, गली मोहल्ले एवं स्लम बस्तियों में कराया जाए। नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को प्रतिदिन फॉगिंग कराए जाने वाले क्षेत्रों की जानकारी सम्बंधित प्रतिनियुक्त टीम को एक दिन पहले उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
*=============================*