झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने स्ट्रीट लाइट मरम्मती के कार्यो का लिया जायजा

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विशेष सफाई अभियान के तहत पटनिया मोहल्ला के गली मोहल्लों, चौक चौराहा, नालियों एवम खुले मैदान में पड़ी कचड़े का उठाव जेसीबी के द्वारा कराया गया, सफाई कराने के पश्चात ब्लीचिंग का छिड़काव, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कार्य करवाया गया, इस मौके पर जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए एवं उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश और मार्गदर्शन दिया गया तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता को प्रतिदिन के दिनचर्या में अपनाने, कचड़ा इधर उधर नहीं फेंकने, जुगसलाई नगर परिषद को सहयोग करने और घर-घर से अवशिष्ट संग्रहण से जुड़ने की अपील की गई ताकि बार बार गंदगी नहीं हो। इसके साथ ही जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, सोनी कुमारी, अजय सिंह, सहेंद्र कुमार, नवीन कुमार, हसीन खान, प्रसेनजीत दास, अनिल प्रसाद एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे
*=============================*
***===========================*
*कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने स्ट्रीट लाइट मरम्मती के कार्यो का लिया जायजा*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने स्ट्रीट लाइट के कार्यों को देखने देखरेख करने वाले नगर प्रबंधक एवं देखरेख करने वाले संबंधित संवेदक को स्ट्रीट लाइट के मरम्मती संबंधी जानकारी ली गई,
कितने स्ट्रीट लाइट की शिकायत प्राप्त हुए हैं और कितने का निष्पादन हो चुका है तथा कितने कार्य अभी बाकी है।
इस संबंध में पदाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया गया कि आज कई क्षेत्रों में लाइट मरमति का कार्य किए गए हैं जिसमें आजाद नगर एवं जवाहर नगर क्षेत्र में 13 लाइट की मरम्मती एवं वैकुंठ नगर क्षेत्र में 14 लाइट की मरम्मती का कार्य आज कराए गए हैं।
नगर प्रबंधक निशांत कुमार ने बताया की नगर प्रबंधक की उपस्थिति में लाइट के मरमति का कार्य कराए गए हैं।
कार्यपालक पदाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा लाइट मरम्मती से संबंधित किसी भी शिकायत का निष्पादन उसी दिन हो जाना चाहिए।
*=============================***============================*
*आज मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी,मुसाबनी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के मृत परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर बैठक की गई |*

बैठक में पंचायत सचिव,मुसाबनी प्रखंड,सभी आंगनवाड़ी सेविका मुसाबनी प्रखंड,सर्वे में प्रतिनियुक्त शिक्षकगण एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मुसाबनी उपस्थित हुए। बैठक में सरकार के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा,एवं परिवार कल्याण विभाग,झारखंड के पत्रांक 364/ दिनांक 10.06.2021 के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,मुसाबनी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी के द्वितीय लहर के क्रम में दिनांक 15.03.2021 से 09.06.2021 तक मुसाबनी प्रखंड में कोविड-19 से कई लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें से काफी लोग अपने परिवार के कमाने वाले अकेले व्यक्ति थे उनके मृत्यु के कारण परिवार की स्थिति दयनीय होने से इंकार नहीं किया जा सकता है इन्हीं परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराने का निर्देश सरकार से प्राप्त हुआ है ताकि सर्वेक्षण में प्राप्त आंकड़ो का सदुपयोग मृतक के परिवार के कल्याण हेतु राज्य स्तर पर कल्याणकारी योजना के नीति निर्माण/निर्धारण हेतु किया जा सकेगा। सर्वेक्षण हेतु सरकार से प्राप्त प्रपत्र को सभी पंचायत सचिवों,सर्वे में प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं सेविकाओं को उपलब्ध कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विहित प्रपत्र के सभी कडिकाओं को पढ़कर सभी को समझाया गया कि विहित प्रपत्र को भरने हेतु मृतक एवं उनके आश्रित परिवार, वार्षिक आय, राशन कार्ड, आयुष्यमान कार्ड, कच्चा-पक्का मकान, धारित भूमि, बैक खाता एवं मृतक से संबंधित बैंक ऋण से संबंधित सभी सूचनाओं को प्राप्त कर विहित प्रपत्र में संकलित करेगें किसी भी काॅलम को आधा-अधूरा या खाली नहीं छोड़ेगें। विहित प्रपत्र भरने से पहले सर्वे टीम यह आश्वस्त हो लेगें कि व्यक्ति की मृत्यु कोविड-19 से ही दिनांक 15.03.2021 से 09.06.2021 के बीच ही हुई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी द्वारा उक्त सर्वेक्षण प्रतिवेदन को दिनांक 20.06.2021 तक संबंधित पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मी मो0 असलम को सभी प्रतिवेदन को समेकित करने का निर्देश दिया गया।
*=============================*
***===========================*
जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महतो पाड़ा रोड़ मिल्लत नगर, राम टेकरी रोड अग्रसेन भवन, राम टेकरी रोड ऋषि भवन, पुरानी बस्ती रोड, गरीब नवाज मस्जिद रोड, पटनिया मोहल्ला में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया गया इसके साथ ही महतो पाड़ा रोड मिल्लत नगर, राम टेकरी रोड अग्रसेन भवन, राम टेकरी रोड ऋषि भवन, पुरानी बस्ती रोड गरीब नवाज मस्जिद रोड आदि में फॉगिंग का कार्य कराया गया ।
*=============================*