झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में चला विशेष जांच अभियान

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में चला विशेष जांच अभियान

मानगो नगर निगम परिसर में आज आयोजित विशेष जांच शिविर में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा बिना मास्क वाले लोगों को फटकार लगाते हुए कोरोना जांच कराया गया जांच शिविर में अधिकतर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों का कोरोना जांच कराया गया। जांच अभियान में कई लोगों को मास्क नहीं पहनने पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई उनके द्वारा बताया गया कि दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव में होने वाले बढ़ोतरी के बावजूद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है हालांकि विशेष जांच अभियान में कई लोग स्वत आकर जांच करवाए।
आज लगभग 150 से ज्यादा लोगों का जांच किया गया,जिसमें दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए जिन्हें होम आइसोलेशन हेतु निर्देश दिया गया।
कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोगों को जागरूक होना होगा एवं पहले से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगा कर रहना होगा और आवश्यकतानुसार सैनिटाइजर का प्रयोग करना अति आवश्यक है।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मानगो चौक, डिमना रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की चेकिंग की गई
इस अवसर पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार सहायक अभियंता संतोष कुमार , प्रतिनियुक्त शिक्षक राजेश कुमार, कार्यालय कर्मी अंशु कुमार आदि उपस्थित थे।
*=============================**=======================*
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए कोरोना पर विजय पा चुके कोरोना वारियर अब सामने आने लगे हैं,आज सात लोगों ने कोरोना पीड़ित लोगों की जीवन रक्षा के लिए कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा का दान किया। टाटा स्टील कर्मचारी अर्जुन गोयल, अभिषेक लाल, राजर्षि चटर्जी, अभिक बनर्जी, धर्मवीर प्रसाद तथा दो अन्य ने प्लाज्मा का दान किया। प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, जिला प्लाज्मा डोनेशन नोडल पदाधिकारी परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह उपस्थित थे। मौके पर सभी प्लाज्मा दाताओं को स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किया तथा पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति उनका आभार जताया गया।
*=============================*
*=======================*
*कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जांच हेतु विशेष अभियान चलाया गया*

बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 से बचाव हेतु बड़े पैमाने पर टेस्टिंग किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पूरे जिले में विशेष जांच अभियान चलाया गया । इंसिडेंट कमांडर सह कार्यपालक दण्डाधिकारी सविता टोपनो के नेतृत्व में तारापोर स्कूल के नजदीक, धतकीडीह में कोरोना जांच हेतु कैम्प लगाया गया
कोविड-19 विशेष जांच का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की जांच करते हुए सैंपल संग्रहण करना है। इस सघन जांच अभियान हेतु प्रखंडवार और नगर निकाय वार लक्ष्य निर्धारित किया गया था(लक्ष्य प्राप्ति की संख्या जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले प्रतिदिन के कोविड बुलेटिन में रहेगा) जिला प्रशासन अपील करता है कि सर्दी, खांसी और बुखार जैसे कोरोना संक्रमण के लक्षण हों तो जिलेवासी चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें साथ ही दूसरे राज्य या जिले से पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्ति अपना कोरोना जांच अवश्य कराएं।
*=============================*
**===================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे*

*रांची- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागों की समीक्षा करेंगे। इस क्रम में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा पत्र जारी किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के सचिवों से अनुरोध किया गया है कि वे विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एक कार्य योजना के साथ उपस्थित हों, ताकि महामारी के इस दौर में राज्यवासियों को राहत पहुंचाया जा सके।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों में अचानक हुई वृद्धि और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य भर में दो सप्ताह के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की लेकिन चिकित्सा सेवाओं, कृषि गतिविधियों, एफएमसीजी और मनरेगा जैसी सभी आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं को अनवरत जारी रखा।
महामारी के कारण कई योजनाओं का कार्यान्वयन प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए राज्य की गरीब आबादी को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के सचिवों को एक कार्य योजना के साथ बैठक में भाग लेने का आदेश दिया है, ताकि कोरोना महामारी से लड़ते हुए विभाग यह सुनिश्चित कर सके कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिल सके।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अलावा झारखण्ड के लोगों के लिए हर संभव स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य भर में ऑक्सीजन बेड, आई सी यू और वेंटीलेटर बेड बढ़ाए गए। इसके अलावा रांची और जमशेदपुर जैसे शहरों में संक्रमण से पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन बेड प्रदान करने के लिए कोविड सर्किट का संचालन किया गया।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में राज्य सरकार द्वारा कई प्रमुख योजनाओं की घोषणा की गई थी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, युवा आबादी को रोजगार प्रदान करने और महिला सशक्तिकरण पर मुख्य ध्यान केंद्रित किया गया था। मुख्यमंत्री मुद्रा योजना,मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशिये छात्रवृत्ति योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, सभी के लिए पीने के साफ पानी की योजनाएं, युनिवर्सल पेंशन योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं। हालांकि इन योजनाओं का काफी हद तक लाभ जरूरतमंदों को देकर उनके आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त किया गया, लेकिन महामारी की वजह से कुछ योजनाएं प्रभावित हुईं हैं।

====================
*=======================*
जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्र से प्राप्त निदेश के आलोक में डी पी एम जिला परिषद राजू झा के द्वारा mAction soft एप्लीकेशन में प्रविष्टि तथा जियो टैगिंग के बारे में विस्तार पूर्वक आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन भुगतान से पूर्व जियो टैगिंग अनिवार्य है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक पंचायत, कनीय अभियन्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि शामिल हुए।
*=============================*
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दुकान के बाहर काफी भीड़ होने के कारण कदमा एन वन टाइप कदमा थाना के समीप में एक विदेशी शराब दुकान इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद द्वारा अगले तीन दिनों के लिए बंद कराया गया।

कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 913 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 4738 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 115 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 244472 पॉजिटिव मामले, 58519 सक्रिय मामले, 183009 ठीक, 2944 मौतें हुई हैं