सरायकेला में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी ने आरएसएस और भाजपा पर सरायकेला जिले के आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र के उद्योगों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए.
सरायकेला: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी ने आरएसएस और भाजपा पर सरायकेला जिले के आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र के उद्योगों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों में आरएसएस और भाजपा के लोगों ने अपने लोगों को घुसाने का काम किया है. इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों के अंदर आररएसएस और भाजपा की राजनीति का भी विरोध किया है.
इरफान अंसारी ने कहा कि इस बात का भी आकलन किया जाना चाहिये कि आदित्यपुर की कंपनियों में कितने स्थानीय, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के कितने लोगों को नौकरियों में प्राथमिकता मिली. उन्होंने भाजपा पर स्थानीय लोगों का शोषण करने का भी आरोप लगाया और कहा कि हम और हमारी सरकार (हेमंत सोरेन सरकार) स्थानीय लोगों को लाभ दिलाने का भी प्रयास करेगी. एक प्रश्न के उतर में अंसारी ने राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की भी वकालत की.
एक निजी दौरे पर सरायकेला-खरसावां में राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के सांसद प्रतिनिधि ऋषि मिश्रा के आदित्यपुर स्थित आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की. सरायकेला पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का