झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांग्रेस टेल्को कार्यालय में सम्मानित उद्योगपति स्वर्गीय सीताराम रुंगटा के पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

जमशेदपुर –  आज कांग्रेस टेल्को कार्यालय में सम्मानित उद्योगपति स्वर्गीय सीताराम रुंगटा के पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समाजसेवी झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  रामाश्रय प्रसाद की अध्यक्षता में हुई सर्वप्रथम श्री प्रसाद ने स्वर्गीय रुंगटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया उसके बाद उपस्थित विभिन्न समाज के युवाओं एवं मजदूर नेता तथा कांग्रेस के गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनको अपनी श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि स्वर्गीय रुंगटा  के साथ मेरा काफी अच्छा संबंध रहा तथा उन्होंने मुझे काफी स्नेह और मार्ग दर्शन दिया जिसको हम कभी नहीं भूल सकते हैं वह एक सम्मानित उद्योगपति के साथ लोकप्रिय समाज सेवक भी थे साथ-साथ शिक्षाविद सहृदय और समय के बड़े पाबंद व्यक्ति थे उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय और विद्यालयों की शुरुआत कर अपना अमूल्य योगदान दिया स्वर्गीय रुंगटा कई वर्षों तक चाईबासा नगर परिषद के अध्यक्ष रहे और उन्होंने अनेकों काम किया इसलिए लोग उन्हें नगर पिता एवं बाबूजी के नाम से भी जानते हैं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पद पर योगदान दिया चाईबासा में कांग्रेस भवन का निर्माण भी इनका बड़ा योगदान रहा इसके अलावा वे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के कई कमिटियों में रहे तथा अपना सुझाव एवं योगदान दिया जिसके चलते आम जनमानस को बहुत सारी सुविधा प्राप्त हुई एक सफल उद्योगपति के रूप में उन्होंने कई कल कारखानों की स्थापना की जिससे बहुत से लोगों की आजीविका चल रही है इस तरह के बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी होनहार धरती पर बहुत कम लोग ही आते हैं अंत में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि दिया इस सभा में निम्नलिखित गणमान्य लोग उपस्थित हुए सुरेंद्र प्रसाद ,राम चौधरी, नवीन चंद्र सिंह ,शत्रुघ्न प्रसाद , राम सुरेश प्रसाद, देव शरण सिंह, अशोक कुमार अनामिका सरकार, नरेश कुमार सिंह (अध्यक्ष उद्योग व्यापार) ,अनिल कुमार सिंह ,मनोज कुमार, शैलेश कुमार ,राणा रणजीत सिंह, एसडी सिंह ,राजेश कुमार ,जय कुमार महतो, संजय कुमार ,उपेंद्र प्रसाद ,उमानंद राय ,अरविंद कुमार, भगवान शर्मा, अनुज कुमार, श्री भगवान प्रसाद, प्रफुल्ल राय, योगेश्वर प्रसाद सिंह, राकेश प्रसाद सिंह, मनमोहन, प्रेमचंद ,नंदू सिंह आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे