बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद देश भर में सुर्खियों में बना हुआ है. ये विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना रनौत को खुलेआम धमकी थी कि वो अब वो मुंबई में ना आयें. इसके बाद बीएमसी के द्वारा कंगना के ऑफिस को भी ध्वस्त कर दिया गया. कंगना रनौत की अपील पर बीजेपी ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई है.
बीजेपी की ओर से कंगना रनौत को देश भर से सपोर्ट मिल रहा है. अब ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि कंगना जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकती है. शिवसेना की पार्टी ने भी अपने बयान में ये कहा है कि कंगना बीजेपी ज्वाइन करने वाली हैं, इसलिये उनको बीजेपी की ओर से भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. अब बीजेपी ने इसका जवाब दिया है. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की स्टार प्रचारकों में से एक होंगी.
मीडियाकर्मियों से रविवार को बात करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में फडणवीस ने कहा कि बीजेपी के पास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं एक बहुत बड़े स्टार प्रचारक है. ऐसे में नरेंद्र मोदी जी के रहते हुए किसी दूसरे स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं है. फणडवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह दी है कि वह कंगना रनौत से लड़ने के स्थान पर कोरोना से लड़ाई लड़ने में अपना समय लगायें.
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार